लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा, मुंडन कराने जा रहे 50 लोग ट्राली सहित तालाब में डूबे

Spread the love

राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया। इटौंजा में कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 36 घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर डीएम सूर्य पाल गंगवार मौके पर पहुंचे। राम सागर मिश्र हाॅस्पिटल में भर्ती घायलों का हाल लिया। दो बच्चों  की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे में घायल लोगों को तत्काल उच्चस्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए डीएम ने एसडीआरएफ की टीम बुलाई।

बड़ा हादसा: मुंडन कराने जा रहे 50 लोग ट्राली सहित तालाब में डूबे, 4 के शव  बरामद, अन्य की तलाश जारी | Welcome to Pahuna.in

ट्रॉली पर सवार होकर बेटे का मुंडन कराने नवरात्रि के पहले पूरा कुनबा जा रहा था। ट्राली पर सवार महिलाएं देवी गीत और मुंडन से जुड़े मंगलगीत गा रही थीं। सभी को आस थी कि अब मंदिर में पहुंचकर नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद मुंडन संस्कार करायेंगे। मां की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर घर पर शुभता का संदेश लेकर जाएंगे लेकिन सभी के मंगलगान पर ट्रक चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। मंगलगीत अचानक चीखों में बदल गया। हर तरफ चीखपुकार मच गई।

हादसे का एक दृश्य।

 

सीतापुर के अटरिया, टिकौली गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ग्रामीण इंटौजा स्थित उनई देवी मंदिर में कोछ भरने जा रहे थे। सीतापुर हाईवे-और कुम्हरावा रोड पर गद्दिनपुरवा के पास पीछे से आर हे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 45 लोग सवार थे। 34 लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया है। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें 9 की मौत हो गई है। डीएम सूर्यपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ राहत-बचाव कार्य में लगी है।

A tractor trolly falls in a pond in Itaunja in Lucknow.

हादसे के शिकार लोगों के नाम

सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे के मुंडन में एक ही ट्राली पर सवार होकर 46 लोगों के जाने की बात सामने आई है। इसमें अभिषेक मौर्या, अंशिका मौर्या, शिवा मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, अश्विनी चौरसिया, मनीष अवस्थी, सुमन , मीरा चौरसिया, किरन, अनन्या , शिवांश, अंशिका, विमला, राबिया, साजिदा, सुषमा, उर्मिला,  आरती मौर्या, अंजलि, अर्पित मौर्या, आशुतोष, नीतू,अनिकेत, सलोनी, रामरती, प्रिया, पुष्पा गुप्ता, कमला, कृषिका, तान्या, दिव्यांका, जूही, सुमन, पूजा शामिल हैं। पुलिस ने चार शव बाहर निकाला है। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे पर कवरेज को लेकर अमेरिकी मीडिया को लगाई कड़ी फटकार

 380 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ghulam Nabi Azad की नई पार्टी 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी', सबसे अलग होगा पार्टी का झंडा

Mon Sep 26 , 2022
Spread the loveGhulam Nabi Azad ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। जम्मू में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी पार्टी का नाम बताया। आजाद ने अपनी पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ रखा है। आजाद ने कहा कि डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक […]

You May Like