Jammu Kashmir के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना के ट्रक पर आसमानी बिजली गिरने से लगी आग, सेना के 4 जवान शहीद, कई झुलसे

Spread the love

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पुंछ में पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार जवानों के शहीद होने की सूचना है। हालांकि अभी अधिकारिक बयान नहीं आया है। ये हादसा भाटा धूरियान इलाके में हुआ है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भारतीय सेना का यह ट्रक क्या किसी काफिले का हिस्सा था या नहीं।

Image

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन में संदिग्ध विस्फोट की वजह से आग लगी। यह घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई।जानकारी के अनुसार, ब्लॉस्ट की वजह बिजली गिरना बताई जा रही है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। जिस जगह हादसा हुआ है, वो जगह पुंछ शहर से 90 किलोमीटर दूर बताई जा रही है।

अभी तक मिली खबर के मुताबिक, ट्रक में 10-12 जवान सवार थे। आसमानी बिजली गिरने के बाद ट्रक में आग लग गई और उसमें बैठे जवान झुलस गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सेना की इस गाड़ी में हथियार के अलावा डीजल भी मौजूद था, जिस वजह से आग और भड़क गई और यह हादसा हो गया।

Image

सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे है. इस मामले की जांच की जा रही है. सेना के अधिकारियों ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है।

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. इस दौरान पुलिस और सेना को भी सूचित किया गया है. मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है और वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है।

भारतीय सेना के प्रवक्ता जम्मू ने अपील करते हुए कहा कि घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को प्रसारित न किया जाए. उन्होंने कहा कि हादसे की पुष्टि के तुरंत बाद ही जानकारी साझा की जाएगी. फिलहाल अधिकारी अभी घटनास्थल पर हादसे की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : PBKS vs RCB : दोनों टीमों ने बदले अपने कप्तान, 556 दिन बाद Virat Kohli बने RCB के कप्तान, भावुक हुए फैंस

 543 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 21 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Fri Apr 21 , 2023
Spread the loveHistory of april 21 : 21 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – लोदी राजवंश का संस्थापक बहलोल खां लोदी 1451 में दिल्ली का शासक बना। मुगल साम्राज्य का शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी मारा गया। फ्रांस और इंग्लैंड के बीच 1572 में स्पेन के […]

You May Like