Sikkim में बड़ा हादसा! 3 जेसीओ समेत 16 जवानों की मौत, 4 घायल

Spread the love

सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया। इसमें 16 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल हैं। आर्मी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दुर्घटना तब हुई जब सेना का वाहन एक मोड़ पर फिसल गया। इसके बाद वह सीधे खाई में जा गिरा।  घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है। घायलों को इलाज के लिए तुंरत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

Army Bus Accident: सिक्किम में चीन की सीमा के पास खाई में गिरी बस, सेना के 16 जवान शहीद

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है. दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किमी की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किमी दूर ज़ेमा में सुबह लगभग 8 बजे हुई।

चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरुण थाटल ने बताया कि सेना की गाड़ी 20 लोगों के साथ सीमा पर मौजूद चौकियों की ओर जा रही थी. जेमा पहुंचते ही गाड़ी एक मोड़ पर सड़क से उतर गई और सैकड़ों फीट नीचे गिर खाई में गिर गई।

सेना के सभी 16 जवानों के पार्थिव शरीर को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल जवानों की स्थिति अज्ञात बनी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया है, जिसके बाद इसे सेना को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की रेजिमेंट का पता लगाया जाना बाकी है।

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023 : सैम करन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स ने खेला ऐतिहासिक दांव

 343 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ATM cash withdrawal : एटीएम से नहीं निकला कैश.. लेकिन खाते से कट गया पैसा! ऐसे में करें क्या?

Fri Dec 23 , 2022
Spread the loveएटीएम से कैश निकालना (Cash Withdrawal at ATM) आजकल आम बात हो गई है। अक्सर ऐसा होता है कि जब हम एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं तो खाते से पैसे कटने का मैसेज आ जाता है लेकिन एटीएम से कैश बाहर नहीं आता। वापस अकाउंट […]

You May Like