Karnataka Elections: कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने की साजिश रही है BJP

Spread the love

Karnataka Elections: कर्नाटक में चुनाव की तारिखें नजदीक आ रही है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है, सारी पार्टियां जोरों शोरो से प्रचार कर रही है। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी  बेंगलुरु में रोडशो कर रहे हैं, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उडुप्पी में रैली करने वाले हैं।

रची जा रही मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश? : कॉन्ग्रेस ने लगाया आरोप

इसके साथ ही सोनिया गांधी  भी चुनावी प्रचार का आगाज करने वाली हैं। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि है बीजेपी का एक उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  को मारने की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि चित्तापुर का एक प्रत्याशी जो कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम बोम्मई का खास है उसे एक ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने की योजना बनाई जा रही है।

जनता चुप नही रहेगी- रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके बच्चों की हत्या की साजिश कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे किसी को नजरअंदाज करना चाहिए और यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि यह नीली आंखों वाला लड़का जो चित्तपुर से बीजेपी उम्मीदवार है उसके ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में आप लोग बेहतर जानते हैं। उन लोगों को पता है कि प्रधानमंत्री मूक बने रहेंगे और ऐसा ही कर्नाटक पुलिस और भारत के चुनाव आयोग भी करेंगे। लेकिन कर्नाटक के लोग चुप नहीं रहेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। भाजपा ने अभी तक गंभीर आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

चित्तपुर से मणिकांत राठौर बीजेपी उम्मीदवार

मणिकांत राठौड़ चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कांग्रेस के प्रियांक खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 30 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विवादास्पद उम्मीदवार को पहले कलबुर्गी से एक साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। उन्हें पिछले साल 13 नवंबर को प्रियांक खड़गे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

10 मई को होना है मतदान

कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी और उसी दिन चुनाव नतीजों का भी ऐलान होना है। कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्यों सुर्खियों में बना है Bajrang Dal, जानिए इस संगठन की शुरुआत

 301 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Police ने Brij Bhushan के खिलाफ मामला किया दर्ज, छेड़छाड़ की तारीख किसी को याद नहीं

Sat May 6 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: पहलवानों के साथ हुए छेड़छाड़ मामले में Delhi Police ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को सभी 7 शिकायतकर्ता रेस्लर्स के बयान दर्ज कर लिए हैं। पहलवानों ने उनके वकील की मौजूदगी में बयान यह बयान नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में रिकॉर्ड किए गए। वहीं पहलानों ने अलग-अलग इंसिडेंट […]

You May Like