संजय राउत का बड़ा आरोप, Shiv Sena चुनाव चिह्न का 2000 करोड़ में हुआ सौदा

Spread the love

शिवसेना का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छिनने के बाद भाजपा और शिंदे गुट पर उद्धव गुट के हमले लगातार जारी हैं. इस सियासी दंगल में अब संजय राउत ने भी एंट्री कर ली है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की भारी-भरकम डील हुई है।

संजय राउत (File Photo)

संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि अमित शाह क्या बोलते है वो महाराष्ट्र ध्यान नही देता,जो सत्य को खरीदने का काम करते है वो झूठ और सच की क्या बात करते हैं। इसका निर्णय लेना का काम जनता के पास है और समय आने पर वो करेगी, फिलहाल अमित शाह पर ज़्यादा कुछ नही बोलूंगा। राउत ने कहा कि पेगासेस मामले में हमने आवाज़ उठाई तो सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट दिया गया और अब शिवसेना और पार्टी सिंबल को चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को सौंप दिया। यह देश देख रहा है कि पीएम मोदी की सरकार द्वारा किस तरह से अपने एक दोस्त का साथ दिया जा रहा है।

Eknath Shinde: Big blow to Uddhav Thackeray, EC allots 'Shiv Sena' name,  'bow and arrow' symbol to Shinde faction - The Economic Times

संजय राउत ने ट्वीट कर लगाया आरोप

मैंने ट्वीट कर बताया है कि जिस तरह से हमने तीर-बाण चुनाव निशान और नाम छीनने के लिए 2000 करोड़ का लेन-देन हुआ है यह मेरा आरोप है..जो गद्दार गुट के लिए एक विधायक 50-50 करोड़ का भाव लगाते है..ऐसे पार्टी ने चुनाव निशान लेने के लिए..ज़रूर इतनी रकम खर्च की होगी..यह मुझे भरोसा है। कल सुप्रीम कोर्ट में हम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ में अपील दाखिल करेंगे।

इससे पहले संजय राउत ने ट्वीट कर कहा-हमारा ‘धनुष और बाण’ चोरी हो गया है। उच्चाधिकारियों के लोग शामिल हैं। हम सरगना का पता लगाएंगे और उसे जनता के सामने लाएंगे। हमें नई पार्टी का साइन बाद में मिलेगा लेकिन उससे पहले हम इन चोरों का पर्दाफाश करेंगे। बीजेपी शिवसेना पर वोट के लिए उसके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। अब वे वोट के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए उन्होंने हमारा ‘धनुष-बाण’ चुराया है। शिवसेना कोई साधारण पार्टी नहीं है, हम हमेशा रहेंगे और भविष्य में फिर से सत्ता में आएंगे।

यह भी पढ़ें : History of February 19 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 314 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

OP Rajbhar ने खुद को बताया बजरंगबली का वंशज, कहा समाजवादी पार्टी में नहीं है आंतरिक लोकतंत्र

Sun Feb 19 , 2023
Spread the loveउत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जमानीय विधानसभा इलाके के रानी दमयंती इंटर कॉलेज में सुहेलदेव की 1014वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शामिल हुए थे. इस दौरान राजभर ने […]

You May Like