Pakistan : पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका, पााकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को हुआ निमोनिया

Spread the love

Pakistan : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को निमोनिया हो गया है। और वह बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम के 5वें टी20 मैच में नहीं खेल पाए। पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका है। क्योंकि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पीसीबी ने घोषणा की है कि उनका इन-हाउस मेडिकल पैनल तेज गेंदबाज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही शेष श्रृंखला में उनकी भागीदारी पर निर्णय उनकी मेडिकल रिपोर्ट का आकलन करने के बाद किया जाएगा।

Naseem Shah ruled out of T20I series vs England due to THIS infection, big blow for Pakistan ahead of T20 World Cup 2022 | Cricket News | Zee News30 सितंबर को छठा और 2 अक्टूबर को सीरीज का सातवां यानी आखिरी मैच खेला जाना है। ऐसे में तीन दिन में उनका निमोनिया से उबरना मुश्किल है। अगर वे ठीक हो भी जाते हैं तो भी ट्रेनिंग के लिए उनको समय चाहिए होगा।

इतना ही नहीं, 2 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समापन के बाद पाकिस्तान की टीम अगले दिन एक टी20 आई त्रिकोणीय सीरीज में खेलने के लिए न्यूजीलैंड जाएगी, जिसमें बांग्लादेश की टीम भी खेलेगी। इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है, जो 14 अक्टूबर तक चलेगी। इस ट्राई सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

When His Mother Was Alive, He Used to Say That One Day I'll Play For Pakistan': Naseem Shah's Father on Pacer's Struggles

पाकिस्तान की टीम का अभियान 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत के खिलाफ शुरू होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को उम्मीद है कि नसीम, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान चोटिल शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर अच्छा प्रदर्शन किया था, मल्टी टीम इवेंट में खेलने के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट देने जा रही हैं अपने दूसरे पति डान जेवेट को तलाक

 314 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Test

Thu Sep 29 , 2022
Spread the loveTest post  315 total views,  2 views today

You May Like