निकाय चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, सपा प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी

Spread the love

शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं। इसी क्रम में जनपद शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने अर्चना वर्मा पर भरोसा जताते हुए शाहजहांपुर नगर निगम से मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। लेकिन आखिरी मौके पर सपा को करारा झटका देते हुए मेयर की सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने समाजवादी पार्टी छोड़कर रविवार की शाम को लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली।

मेयर पद की सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार देररात शाहजहांपुर पहुंचीं। जहां पत्रकारों से बातचीत कर करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी में हावी गुटबंदी के चलते उन्होंने सपा को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है। इस दौरान उनके साथ यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद थे।

सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुईं अर्चना वर्मा ने कहा कि अब बीजेपी में वह सुरक्षित महसूस कर रही हैं। आपको बतादें कि अर्चना वर्मा सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा की बहू हैं और वह इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। समाजवादी पार्टी ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर नगर निगम से मेयर सीट के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था।

लेकिन अब आखिरी मौके पर अर्चना वर्मा ने सपा छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर नगर निगम से अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है। यूपी वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पूरी रोटी खाएंगे और अर्चना वर्मा को जिताएंगे।

 259 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' का ट्रेलर रिलीज, जानें किस दिन रिलीज होगी फिल्म

Mon Apr 24 , 2023
Spread the love‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के बाद बॉलीवुड में एक और स्पाई थ्रिलर फिल्म ने एंट्री ली है. इस फिल्म का आईबी 71 वन है. थोड़ी देर पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म में विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं. फिल्म एक स्पाई थ्रिलर […]

You May Like