Akanksha Dubey की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, कमरे से मिली थींं शराब की बोतलें

Spread the love

बीते सोमवार की रात को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) की मौत मामले में चौंकाने वाला सच सामने आया है। फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में मौत की वजह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अभी सीलबंद रखा गया है।

photo_2023-03-28_10-12-26.jpg

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) की मौत हैंगिंग यानी फांसी के कारण ही हुई है. वहीं, आकांक्षा दुबे के विसरा को सुरक्षित रखा गया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अभी सीलबंद रखा गया है. इस मामले में एडिशनल सीपी संतोष सिंह का कहना है कि आकांक्षा दुबे के मौत मामले को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Akanksha Dubey:वाराणसी में लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थीं आकांक्षा दुबे, कॉल  डिटेल से खुलेगा खुदकुशी का राज - Akanksha Dubey Live In Relationship With  Bhojpuri Singer In Varanasi ...

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के सामने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सीलबंद लिफाफा खोला जाएगा. वहीं, आकांक्षा दुबे के मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच की है. इस जांच के मुताबिक, कमरे की ऊंचाई की नाप, बॉडी की हाइट, गले के निशान के अनुसार और बॉडी के प्रेशर के कारण ही आकांक्षा की मौत हुई है, जो कि सुसाइड है।

Image

कमरे से मिली थींं खुली शराब की बोतलें

गौरतलब है कि अकांक्षा के मौत के बाद पुलिस को उसके कमरे से खुली शराब की बोतलें भी मिली थीं. इसके अलावा फंदे से लटकता शव बिस्तर पर था. इससे मौत की वजह को लेकर सवाल उठ रहे थे कि यह हत्या है या आत्महत्या. वहीं, इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर अपनी बेटी की हत्‍या करने का आरोप लगाया है।

Akanksha Dubey:रात करीब दो बजे आकांक्षा को होटल छोड़ने आया युवक कौन था? 17  मिनट तक कमरे में रुका था - Akanksha Dubey Suicide News Who Was Young Man  Who Came To

समर सिंह के भाई ने दी थी धमकी

मधु दुबे के मुताबिक, समर सिंह के भाई संजय सिंह ने 21 मार्च को आकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके चार दिन बाद ही आकांक्षा का शव फंदे से लटकता मिला. इस घटना से चंद घण्टे पहले आकांक्षा एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में भी गई थी. उसके बाद वो रात करीब 2 बजे एक युवक के साथ होटल लौटी और उसके बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर वो रो भी रही थी।

Image

यह भी पढ़ें : Umesh Pal अपहरण मामले में अतीक अहमद और भाई सहित 3 दोषी करार, अशरफ समेत 7 हुए दोषमुक्त

 505 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौन हैं Humza Yousaf? जो बनेगा स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम 'फर्स्‍ट मिन‍िस्‍टर'

Tue Mar 28 , 2023
Spread the loveस्कॉटलैंड की सत्ताधारी स्कॉटिश नेशनल पार्टी (The Scottish National Party) ने सोमवार (27 मार्च,2023) को हमजा यूसुफ को अपना नया नेता चुना है। देश में पिछले पांच सप्ताह से चल रहे प्रो-फ्रीडम मूवमेंट के बाद पार्टी ने यूसुफ को अपना नेता चुना है। 37 वर्षीय हमजा पहले साउथ […]

You May Like