IRCTC की बड़ी लापरवाही, रेलवे स्टेशन पर टाँयलेट इस्तेमाल के लिए वसूले सैंकड़ो रूपये

Spread the love

आपने कभी ना कभी रेलवे स्टेशन या बस अड्डे के टाँयलेट का इस्तेमाल तो किया ही होगा। इसके लिए आपने उन्हें 5 से 10 रूपये शुल्क भी दिया होगा। इसी से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह मामला है दो पर्यटको का। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लांउज के वॉशरूम का कुछ समय इस्तेमाल करने पर एवज में ब्रिटिश दूतावास नई दिल्ली से आये दो पर्यटकों से 112 -112 यानी 224 रूपये लूटे गये। यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। लोगों के द्वारा इस मामले में तरह तरह के कमेंट किये जा रहे हैं।

Irctc Opens New Executive Lounge At New Delhi Railway Station, Check Entry Charge And Other Details - एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं: सिर्फ दो रुपये में ले सकेंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ...

जीएसटी के नाम पर लूटे पैसे

भुगतान की गयी राशि में 6 प्रतिशत जीएसटी और 6 प्रतिशत जीएसटी सी शामिल है। यानी पर्टयकों से 12 प्रतिशत जीएसटी ली गई। यह मामला जब लांउज प्रबंधक तक पँहुचा तो उन्होंने कहा कि इसमें IRCTC की कोई गलती नहीं है।यह लांउज एग्जीक्यूटिव है, इसमें रूकने के लिए मिनिमम शुल्क 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 112 रूपये देना अनिवार्य है।

IRCTC के मुताबिक भुगतान करने के बाद ग्राउंड में कंप्लीमेंट्रिटी कॉफी दी जाती है इसमें आप वॉशरूम का इस्तेमाल करने के बाद एग्जीक्यूटिव लांउज में 2 घंटे तक रूक सकते है। तथा फ्री वाईफाई का उपयोग भी कर सकते है।

Executive Lounge At New Delhi Railway Station By Irctc - काम की बात: एयरपोर्ट की तरह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं, क्या आप जानते हैं? - Amar

IRCTC  का सर्विस चार्ज से जुड़ा मामला पहले भी हो हुआ था वायरल

इससे पहले भी IRCTC अपने सर्विस चार्ज को लेकर सुर्खियों में रह चुका है। इससे पहले भोपाल शताब्दी ट्रेन में एक शख्स से  20 रुपये के कप पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज दिया था। उस शख्स को एक कप चाय के लिए 70 रुपये देने पड़े थे। जिसके बाद रेलवे को सफाई के तौर पर अपना बयान देना पड़ा था।

यह भी पढ़े : जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास,141 रन पर किया आँस्ट्रेलिया को ढ़ेर

 420 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौन होगा ब्रिटेन का अगला पीएम 'लिज ट्रस' या 'Rishi Sunak'? 5 सितम्बर को आएगा नतीजा

Sat Sep 3 , 2022
Spread the loveRishi Sunak : ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस अब थम गई है। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व वित्त मंत्री Rishi Sunak और विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) के बीच का यह चुनाव […]

You May Like