यूपी लेखपाल भर्ती में बड़ी धांधली का हुआ खुलासा, मुख्य परीक्षा में 15 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी हुए थे शामिल

Spread the love

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 जुलाई को लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा हुई थी। इसमें दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। यह परीक्षा अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ व वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एक पाली में संपन्न हुई थी।

Prayagraj police denies allegations of Lekhpal exam paper leak UP लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से प्रयागराज पुलिस ने किया इनकार, सपा ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले एसटीएफ को परीक्षा में साल्वर गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिल गई। इसके बाद प्रयागराज, लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर नगर, बरेली, बलिया व गोंडा से गिरोह में शामिल कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह का मुख्य आरोपित विजय कांत पटेल ने लेखपाल परीक्षा में साल्वर बिठाने के लिए प्रति अभ्यर्थी 10-10 लाख रुपये लिए थे।

UP News: लेखपाल भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली उजागर, परीक्षा में  बैठे थे 15 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी - Many suspected candidates were sitting  in lekhpal recruitment ...

अब एसटीएफ की पड़ताल में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। बताया जा रहा है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा में करीब 15 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस तथ्य के सामने आने के बाद लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का शक गहरा गया है।

एसटीएफ ने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भेजी है। प्रश्नपत्रों के क्रम के साथ संदिग्ध छात्रों की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। एसटीएफ की ओर से उन छात्रों का ब्योरा भी आयोग से मांगा गया है।

UPSTF - Amrit Vichar

जांच में कुछ खास सेट के प्रश्नपत्र संदिग्ध अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए जाने का शक है। क्रम संख्या और सेट के साथ आयोग को रिपोर्ट दी गई है कि वह ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्नित करने में मदद करे। हालांकि आयोग की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

UPSSSC Recruitment: UP govt to release bumper vacancies in these  departments - Details inside

एसटीएफ की जांच में पता चला है कि साल्वर गिरोह ने एक ही जैसे सेट संदिग्ध अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए थे। इसमें कई केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

आयोग से संबंधित सेट का प्रश्न हल करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी मांगी गई है ताकि उनकी स्क्रीनिंग कर मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके। दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आयोग ने एसटीएफ को आख्या नहीं सौंपी है।

यह भी पढ़ें : History of September 28 : अमर शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 572 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar pradesh : जहाँ एक ओर कहा जाता हैं बच्चे समाज की नीवं हैं , वहीं दूसरी ओर हो रही बच्चों की सौदेबाजी

Wed Sep 28 , 2022
Spread the loveगोरखपुर में तिवारीपुर के डोमिनगढ़ इलाके में बच्चा चोरी के शक में पकड़े गए दम्पति मऊ में अनाथालय चलाता है।अनाथालय की आड़ में बच्चों की सौदेबाजी का शक है। गगहा के एक युवक को भी पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर उस […]

You May Like