Bihar : यूपी में बाबा… गाने वाली अनामिका जैन को सोनपुर मेले में नहीं पढ़ने दी गई कविता, बाकी कवियों ने भी किया बहिष्कार

Spread the love

बिहार के हरिहर क्षेत्र में आयोजित सोनपुर मेले में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में ‘यूपी में बाबा’ गाने वाली स्टार कवयित्री डॉ अनामिका जैन अंबर (Anamika Ambar) को बुला कर कविता पढ़ने नहीं दी गयी। जिसके बाद अन्य कवि भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

Image

अनामिका (Anamika Ambar) को बिहार के सोनपुर में चल रहे मेले में शुक्रवार को कवि सम्मेलन में उनको जाने नहीं दिया गया। वह पटना एयरपोर्ट पर ही रोकी गईं। उन्होंने पटना के एयरपोर्ट से ही इसके विरोध में वीडियो संदेश जारी किया, जो कि काफी वायरल हो रहा है।

मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें तमाम कवियों के साथ स्टार कवयित्री डॉ अनामिका जैन अम्बर को भी काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया गया था, पर उन्हें कविता पढ़ने नहीं दी गयी। अनामिका अम्बर को काव्यपाठ करने से मना करने के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के समर्थन में काव्यपाठ नहीं करने की बात उनसे फोन पर कही गई, जिसके कारण वे पटना से सोनपुर कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर की निवासी अनामिका अंबर अपने काव्य पाठ के कारण कम ही समय में काफी विख्यात हो गई है। ग्वालियर से एमएससी बाटनी तक की शिक्षा लेने वाली अनामिका की कविताओं के काफी लोग दीवाने हैं। बीते दिनों बिहार की नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा को यूपी में बाबा बा के माध्यम से जोरदार जवाब देने वाली अनामिका अंबर बिहार में उनके साथ शुक्रवार को हुए बर्ताव के कारण काफी आहत हैं।

यह भी पढ़ें : तिहाड़ जेल से Satyendra Jain का एक और नया वीडियो आया सामने, निलंबित सुपरिटेंडेंट के साथ दिखे

 518 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gujarat Election : बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', 20 लाख रोजगार, UCC, छात्राओं को स्कूटी का वादा

Sat Nov 26 , 2022
Spread the loveगुजरात (Gujarat) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में बीजेपी ने वोटर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। इस दौरान गुजरात के […]

You May Like