Bihar : जमुई में सामने आया ‘सीरियल किसर’ का सीसीटीवी फुटेज, लड़की-महिलाओं को देखते ही Kiss कर भाग जाता है युवक

Spread the love

आपने सीरियल किलर के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन इन दिनों बिहार के जमुई में एक सीरियल किसर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ये सीरियल किसर एक युवक है जो अंजान महिला और लड़कियों को अचानक किस कर भाग जाता है। ऐसे कुछ मामले सामने आने के बाद अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इस ‘सीरियल किसर’ की तलाश में जुटी है।

सामने आया वीडियो बिहार के जमुई जिले के सदर अस्पताल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खड़ी होकर फोन पर बात कर रही है. अचानक एक युवक वहां आता है और महिला को जबरन पकड़कर किस करने लगता है. जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक वह महिला को किस करके वहां से फरार हो जाता है।

अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो देखने वाला हर शख्स हैरान है. अब अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस या अस्पताल प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही उसकी पहचान की जा सकी है।

बताया गया है कि जिस महिला के साथ यह वारदात हुई है वह सदर अस्पताल में ही काम करती है. मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता ने जमुई थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कना कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आखिर Blood Donate क्यों नहीं कर सकते ट्रांसजेंडर, सेक्स वर्कर और समलैंगिक? केंद्र ने SC में बताया असली वजह

 279 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Oscar पुरस्कारों के इतिहास में भारत को चौथी बार ऑस्कर, नाटू-नाटू और The Elephant Whisperers ने रचा इतिहास

Mon Mar 13 , 2023
Spread the love95वें ऑस्कर पुरस्कारों ने भारत में विशेष रूप से जश्न के मौके को जन्म दिया है. अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के सबसे चमकदार मंच पर एक साथ दो अलग अलग भारतीय फिल्मों ने बाजी मारी है। फिल्म RRR के ‘नाटू-नाटू’ (Naatu-Naatu) गाने को ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) […]

You May Like