Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे नीतीश कुमार?

Spread the love

Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महिनें बचे है ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगाने के लिए तैयारियां कर रही है। एक तरफ बीजेपी रैलियों का आगाज कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे है तो वहीं अब खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे है।

Maha Thug Bandhan': Nitish's Meet With Rahul, Kejriwal To Forge Oppn Unity  Draws Sharp Reactions From BJP

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 30 जनवरी को राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार और कांग्रेस में सबकुछ ठीक है और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

राहुल गांधी की यात्रा असम में

बता दे कि राहुल गांधी की यात्रा इस समय असम में है और आज ही पश्चिम बंगाल पहुंचेगी। यहां यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी बिहार पहुंचेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है और यह मुंबई तक जाएगी।

जेडीयू का क्या है दावा?

वहीं इस यात्रा में बंगाल में ममता बनर्जी यात्रा में शामिल होने को लेकर इनकार कर चुकी हैं। ऐसे में बिहार में नीतीश कुमार को लेकर कई अटकलें हैं। पिछले ही दिनों नीतीश कुमार के राजनितिक सलाहकार और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया था कि इंडिया गठबंधन के बैनर से यह यात्रा होती तो ज्यादा बेहतर होता है। निमंत्रण मिला है लेकिन नीतीश कुमार तय करेंगे क्या करना है।

लोकसभा चुनाव में बड़ा सवाल सीटों के बंटवारे

बिहार में जेडीयू, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन की सरकार है। ये चारों ही पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है। इन दलों के बीच अब लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा सवाल सीटों के बंटवारे को लेकर है। जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का बिहार में बीजेपी से मुकाबला है।

इसको लेकर कांग्रेस के साथ बैठकें भी हो चुकी है, हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी। गठबंधन में शामिल नेताओं का कहना है कि सीटों को लेकर जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- http://National Voters Day 2024: 25 जनवरी को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस ?

 116 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Weather In UP: यूपी में अभी ठंड से राहत नहीं, 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

Thu Jan 25 , 2024
Spread the loveWeather In UP: यूपी में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोहरे और गलन से लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों […]

You May Like