Sridevi के जीवन पर लिखी गई बायोग्राफी! पति बोनी कपूर करेंगे बुक लॉन्च, बायोपिक बनाने की भी है तैयारी

Spread the love

दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) के जीवन पर बायोग्राफी लिखी गई है। उनके निधन के करीब 5 साल बाद ये किताब लॉन्च होने जा रही है। इस बायोग्राफी का नाम ‘ श्रीदेवी द लेजेंड’ है, जिसे दिवंगत एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर लॉन्च करेंगे। कहा जा रहा है कि श्रीदेवी के जीवन पर आधारित ये किताब 2023 में पब्लिश हो जाएगी।

Image

ये बॉयोग्राफी लेखक धीरज कुमार ने लिखी है, जो कि कॉलमिस्ट, राइटर और रिसर्चर हैं। इस किताब से वो अपना बायोग्राफी डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि किताब के राइट्स वेस्टलैंड बुक्स को दिए गए हैं।

Image

बोनी कपूर ने अनाउंस की फिल्म! 

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Sridevi and Boney Kapoor) ने भी लीजेंड एक्ट्रेस की बायोग्राफी को लेकर कंफर्मेशन दे दी है. बोनी कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘श्रीदेवी प्रकृति की एक शक्ति थीं, वह सबसे ज्यादा खुश होती थीं जब अपनी कला को स्क्रीन पर फैंस के साथ शेयर करती थीं.’ बोनी कपूर ने श्रीदेवी (Sridevi Last Movie) के बारे में बात करते हुए कहा वह एक निडर शख्सियत थी. फिर बोनी कपूर (Boney Kapoor Movies) ने श्रीदेवी की जिंदगी पर किताब लिख रहे धीरज कुमार को लेकर कहा, वह (श्रीदेवी) उन्हें परिवार मानती थीं।

Image

बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी (Sridevi Biography Movie) की बायोग्राफी ‘द लाइफ ऑफ लीजेंड’ में एक्ट्रेस की जिंदगी के हर पहलू पर बात की जाएगी. इस फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi Last Movie) की जिंदगी के अनछुए हर पहलू पर बात होगी. श्रीदेवी (Sridevi ki Filmein) के 30 साल के करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया है. जिसमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. श्रीदेवी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘सोलवां सावन’ से 1978 में किया था. बता दें, 2018 फरवरी में लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi Death Day) का निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : 67 साल के Bill Gates इस खूबसूरत महिला को कर रहे हैं डेट, इससे पहले मेलिंडा गेट्स से तलाक के कारण थे सुर्खियों में

 272 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत के इस गांव में कपड़े नहीं पहनती हैं महिलाएं, निभाई जाती है काफी अजीबोगरीब रस्म

Thu Feb 9 , 2023
Spread the loveदुनिया 21 वीं सदी में पहुंच चुकी है, लेकिन आज भी ऐसी कई परम्पराएं हैं, जिनके बारे में जानकार लोगों को बड़ी हैरानी होती है। कभी-कभी कुछ रीति-रिवाजों पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है कि वाकई में आज भी भारत में इस तरह की चीजें मौजूद […]

You May Like