Tata की हो जाएगी Bisleri, भावुक चेयरमैन ने बताया-टाटा को ही क्‍यों बेची; क‍िसी और को क्‍यों नहीं

Spread the love

Tata ग्रुप जल्द ही बोतलबंद पानी भी बेचेगी। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप  देश की नामी बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिसलेरी का अधिग्रहण करने जा रही है। टाटा ग्रुप अपने सहयोगी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के तहत बिसलेरी इंटरनेशनल को 6,000-7,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।

Image

लगभग 30 साल पुरानी अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी बिसेलरी ( Bisleri) बिकने जा रही है। थम्सअप ( Thums Up), गोल्ड स्पॉट ( Gold Spot), लिम्का ( Limca) सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी बिसेलरी को टाटा समूह ( Tata) खरीदने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के लिए दो सालों तक दोनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही थी। रिलायंस और नेस्ले जैसी कंपनियों को छोड़कर उन्होंने टाटा समूह के हाथों में अपनी कंपनी को बेचने का फैसला किया है।

क्यों बेचनी पड़ी कंपनी?

Bisleri के चेयरमैन 82 साल के रमेश जे चौहान (Ramesh J Chauhan) ने कहा कि उनके पास कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराधिकारी नहीं है। उनकी बेटी जयंती कारोबार में खास दिलचस्पी नहीं रखती हैं, जिसके बाद उन्होंने कंपनी को बेचने के बारे में सोचा। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ( TCPL) और बिसेलरी के बीच हुई इस डील के मुताबिक बिसेलरी (Bisleri) की मौजूदा मैनेंटमेंट दो सालों तक काम करती रहेगी।

Image

टाटा के हाथों में बिसेलरी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला करते हुए रमेश जे चौहान ने कहा कि कंपनी को बेचने का फैसला बहुत की कष्टकारी है, लेकिन मैं जानता हूं कि Tata उनकी कंपनी का अच्छे से ख्याल रखेगी। मुझे टाटा का वर्क कल्चर पसंद है। मैं जानता हूं कि टाटा इस कंपनी का अच्छे से ख्याल रखेगी।

यह भी पढ़ें : ISI के मुखिया रह चुके सैयद आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के अगले सेनाध्यक्ष, वहीं शमशाद मिर्जा बने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ

 583 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi : जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री पर बैन, स्वाति मालीवाल ने इमाम को जारी किया नोटिस

Thu Nov 24 , 2022
Spread the loveजामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री बैन करने के मसले पर दिल्ली महिला आयोग ने मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी करने का फैसला किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाला ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। स्वाति मालिवाल ने कहा, ‘जामा मस्जिद में […]

You May Like