दिल्ली के तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को ‘मसाज’ पर बीजेपी-आप में तकरार

Spread the love

जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए CCTV वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। मामले को बढ़ता देखकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी। कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे।”

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि बीजेपी ने सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक बनाया है। बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव और एमसीडी चुनाव हार रही है, इसीलिए मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बीजेपी ने कानून के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

मसाज वीडियो पर बीजेपी का रिएक्शन

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आप आज मसाज पार्टी बन गई है। कट्टर ईमानदार, कट्टर बेईमान की मसाज करा रहा है। कानून का उल्लंघन किया गया। केजरीवाल ने अभी तक इस मसाज मंत्री को मंत्री पद से नहीं हटाया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए अपनों के खातिर कोई कानून मायने नहीं रखता है। ये वीडियो इसका जीता जागता उदाहरण है। केजरीवाल बाहर निकलें और बताएं कि ये मसाज क्यों दे रहे हैं।

बीजेपी ने आप से पूछे ये सवाल

गौरव भाटिया ने कहा कि जेल में कैदी की एक ड्रेस होती है लेकिन सत्येंद्र जैन टीशर्ट में क्यों हैं? सत्येंद्र जैन आराम से लेटे हैं और मसाज करा रहे हैं। सुकेश का नाम लेकर तिहाड़ जेल के अंदर वसूली भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि क्या केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। लग रहा है कि भ्रष्टाचार तिजोरी का पासवर्ड सत्येंद्र जैन के पास है। राज बाहर न आए इसीलिए वीआईपी सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Elon Musk ने Twitter के लिए किया नई पॉलिसी का ऐलान, कहा-‘फ्रीडम ऑफ स्पीच, नॉट रीच’…हेट ट्वीट्स पर होगी सख्ती

 328 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Telangana : TRS विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में भाजपा महासचिव BL Santhosh को SIT ने भेजा समन, हो सकती है गिरफ्तारी?

Sat Nov 19 , 2022
Spread the loveतेलंगाना में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला बड़ा होता जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए डीजीपी तेलंगाना ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने अब इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष को तलब किया है। एसआईटी ने बीएल संतोष […]

You May Like