Gujarat विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने घोषित किए 160 उम्मीदवारों के नाम, करीब 40 फीसदी व‍िधायकों के कटे ट‍िकट, नए चेहरों पर जताया भरोसा

Spread the love

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 84 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल को उम्मीदवार को बनाया गया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भी बीजेपी से टिकट मिला है। रिवाबा जामनगर नॉर्थ से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को विरामगाम से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की गई थी। गुजरात व‍िधानसभा चुनाव 2022 के ल‍िए बीजेपी ने 160 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 38 व‍िधायकों के ट‍िकट काट द‍िए गए हैं। राज्‍य में कुल 182 व‍िधानसभा सीटें हैं। प‍िछली बार बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं। इनमें से 38 व‍िधायकों (करीब 38 फीसदी) को ट‍िकट नहीं द‍िया गया है। अगली सूची में क‍ितने व‍िधायक नहीं रहेंगे, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।

ज‍िन 38 व‍िधायकों के ट‍िकट कटे हैं, उनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री व‍िजय रूपाणी, सौरव पटेल सह‍ित कई दिग्‍गज हैं। उम्‍मीदवारों की घोषणा करते हुए गुजरात के प्रभारी और केंद्रीय मंदी भूपेंद्र यादव ने कहा क‍ि इन लोगों ने खुद पार्टी अध्‍यक्ष को पत्र ल‍िख कर चुनाव नहीं लड़ने की इच्‍छा जताई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेंद्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेगे। गुजरात के तकरीबन आठ पूर्व मंत्री चुनाव नहीं लड़ेंगे।

जानकार मानते हैं क‍ि बीजेपी ने एंटी इंकंबेंसी से न‍िपटने के ल‍िए करीब 40 फीसदी नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। रूपाणी को बतौर मुख्‍यमंत्री भी अचानक हटा द‍िया गया था। राज्‍य में सरकार के कई व‍िभागों के ख‍िलाफ अलग-अलग समूह धरना-प्रदर्शन करते रहे हैं। इनसे न‍िपटने के ल‍िए गुजरात सरकार ने मंत्र‍ियों की सम‍ित‍ि भी बनाई।

बीजेपी गुजरात में 27 साल से सत्‍ता में है। नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहे। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से राज्‍य में तीन मुख्‍यमंत्री आ गए। आनंदी बेन पटेल के बाद व‍िजय रूपाणी को सीएम बनाया गया था। लेक‍िन, कुछ महीने पहले अचानक उनके साथ उनके लगभग सारे मंत्री भी बदल द‍िए गए थे।

नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने, लेक‍िन आठ साल बाद भी बीजेपी गुजरात व‍िधानसभा चुनाव उनके ही नाम और चेहरे के बल पर लड़ रही है। साथ ही, 2017 में भाजपा को सबसे कम सीटें म‍िली थीं और वह दहाई अंक (99) पार नहीं कर पाई थी। उसे 2012 की तुलना में 16 सीटों का नुकसान हुआ था और सरकार बनाने के ल‍िए न्‍यूनतम जरूरी सीटों से केवल सात सीटें ज्‍यादा म‍िली थीं। इस चुनाव के वक्‍त व‍िजय रूपाणी मुख्‍यमंत्री थे।

यह भी पढ़ें : History of November 10 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 269 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोरबी हादसे के दौरान नदी में कूदने वाले कांतिलाल अमृतिया ने लगाई टिकट की 'छलांग'

Thu Nov 10 , 2022
Spread the loveगुजरात में जहां मोरबी हादसा हुआ वहां पर पूर्व विधायक, कांतिलाल अमृतिया भी मौजूद थे। उनकी आंखों के सामने ही पुल टूटा और सैंकड़ों लोग नदी में गिर गए। अपनी जान की परवाह किए बगैर, बिना कुछ सोचे-समझे पूर्व विधायक नदी में कूद पड़े। एक ट्यूब पहनकर वे […]

You May Like