Exit Poll में गुजरात में भाजपा लेकिन हिमांचल में कांग्रेस के साथ बड़ी टक्कर, जबकि एमसीडी में AAP ने चलाया झाड़ू

Spread the love

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार, 5 दिसम्बर को 93 सीटों पर मतदान हुआ। इससे पहले 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान हुआ था। अब दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट एक ही दिन गुरुवार, 8 दिसंबर को आएगा। इससे पहले आज कई मीडिया ग्रुप्स ने एक्जिट पोल के जरिए अनुमान लगाया है कि गुजरात और हिमाचल में किसकी सरकार बनेगी। वहीं एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी का जादू चला. एक-एक कर तीनों जगहों के एग्जिट पोल के बारे में बताते हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में BJP को 132-145 सीट

गुजरात पर 6 एग्जिट पोल का औसत निकालें तो बीजेपी को 132-145, कांग्रेस को 27-36, आम आदमी पार्टी को 7-13 और अन्य के खाते में 2-4 सीट जा सकती है।

एग्जिट पोल में कांग्रेस 5 साल में आधी सीट पर सिमटी

पिछले चुनाव के नतीजों से तुलना करें तो कांग्रेस आधे पर आ गई है. 2017 में कांग्रेस को 77 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार 6 एग्जिट पोल के औसत में 27-36 सीट ही मिलती दिख रही है. वहीं एग्जिट पोल में बीजेपी के सीटों की संख्या बताती है कि चुनाव में उसका मुकाबला शायद किसी से नहीं था. 99 सीटों से 5 साल में 132-145 सीट पर पहुंच सकती है।

हिमाचल विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में बीजेपी की सीट घट गई

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर 6 एग्जिट पोल के औसत को देखें तो बीजेपी को 33-38, कांग्रेस को 29-34, आम आदमी पार्टी को 0-1 और अन्य के खाते में 2-4 सीट मिलती दिख रही है. 2017 में बीजेपी को 44 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार के एग्जिट पोल में 33-38 सीट ही मिल रही है।

03.jpg

कांग्रेस 5 साल में 21 से 30 सीट पर पहुंची

एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 5 सालों में फायदा होता दिख रहा है. 2017 में कांग्रेस को 21 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार के एग्जिट पोल में कांग्रेस को औसत 29-34 सीट मिलती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी जैसे चुनाव प्रचार में गायब थी, वही सीटों में भी रिफ्लेक्शन दिख रहा है।

MCD: एग्जिट पोल में बीजेपी साफ- आप को बंपर वोट

एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर सीट मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इंडिया टुडे ने आप को 149-171, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को 3-7 सीट दी है. वहीं जन की बात एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को 159-175, बीजेपी को 70-92 और कांग्रेस को 4-7 सीट दी है।

MCD चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान

एमसीडी चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. साल 2017 में कांग्रेस को 30 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार इंडिया टुडे एग्जिट पोल में 3-7, टाइम्स नाऊ ने 6-10 और जन की बात ने 4-7 सीट दी है।

यह भी पढ़ें : Forbes Asias Heroes of Philanthropy लिस्ट में गौतम अडानी समेत ये 3 भारतीय सबसे बड़े दानवीर, Shiv Nadar दूसरे स्थान पर

 271 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lakhimpur Kheri हिंसा मामले में आशीष मिश्रा समेत 13 पर हत्या का आरोप हुआ तय, 16 दिसंबर से चलेगा ट्रायल

Tue Dec 6 , 2022
Spread the loveलखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) सहित 13 लोगों पर हत्या का आरोप तय किया गया है। किसानों की मौत मामले में पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक सभी […]

You May Like