भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार Sonali Phogat नहीं रहीं, गोवा में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

Spread the love

Sonali Phogat : भाजपा नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार Sonali Phogat की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है। उनकी एक बेटी है। वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है।

Sonali Phogat
Sonali Phogat

हरियाणा की भाजपा नेता Sonali Phogat 42 साल की थीं। वे अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं, जहां उन्हें सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ा था। सोनाली के भाई ने बताया कि एक घंटा पहले उनका निधन हो गया।

Sonali Phogat टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुई थीं। उनकी एक बेटी है और पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है।

मौत से पहले Sonali Phogat ने फेसबुक पर लिखा था ऑलवेज रेडी, दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी –

सोनाली ने 27 अगस्त को वर्करों की मीटिंग बुलाई थी। सोनाली ने अपनी मौत से चंद घंटे पहले रात को फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड की थी। जिस पर सोनाली ने लिखा था कि ऑलवेज रेडी, दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी।

May be an image of 1 person

Sonali Phogat अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वे इस चुनाव में हार गई थीं। कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से ज्यादा वोट हासिल किए थे।

May be an image of 2 people, people sitting and indoor

सोनाली और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थे। हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी और गिले-शिकवे दूर हुए थे। ये मुलाकात सोनाली के घर पर ही हुई थी। इसके बाद सोनाली गुरु जांभेश्वर जयंती पर बिश्नोई मंदिर में पहुंची थीं।

Sonali Phogat विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़कर राजनीति में इतनी चर्चा में नहीं आई थीं, जितना कि मार्केट कमेटी के सचिव को जूते से पिटाई करके। सोनाली ने बालसमंद में हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की काम न करने पर सरेआम पिटाई की थी। सचिव की शिकायत पर सोनाली पर केस दर्ज हुआ था।

पिछले दिनों हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठी सोनाली को उठा दिया गया तो Sonali Phogat नाराज होकर कार्यक्रम से चली गई थीं।

यह भी पढ़ें : History of August 23 : सायरा बानो के जन्मदिन के अलांवा आज इतिहास में क्या कुछ है खास

 474 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा विधायक T. Raja Singh को पैगम्बर के खिलाफ विवादित बयान मामले में हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, इससे पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

Tue Aug 23 , 2022
Spread the loveतेलंगाना में बीजेपी विधायक T. Raja Singh को गिरफ्तार कर लिया गया है। टी राजा सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया है। टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक […]

You May Like