Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह का बयान, संविधान भी बदलना होगा…

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024: इस समय लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। इसी बीच कई नेताओं का विवादित बयान तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैजाबाद अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच एक विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से लल्लू सिंह का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, लल्लू सिंह ने संविधान को बदलने को लेकर बयान देते हुए कहा कि नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा।

वहीं लल्लू सिंह के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए लेकिन संविधान संशोधन या संविधान बदलने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए, नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा।

कांग्रेस ने किया हमला

लल्लू सिंह के बयान के बयान पर कांग्रेस के पवन खेड़ा ने हमला करते हुए कहा कि आज अंबेडकर जयंती है। परसों मोदी जी ने कहा था कि स्वयं अंबेडकर जी भी आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदल सकते। अब अयोध्या से भाजपा के वर्तमान सांसद लल्लू सिंह खुलेआम कह रहे हैं संविधान बदलना है इसलिए 400 सीटें जीतनी होंगी। पवन खेड़ा ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी जी इन्हें दिल से माफ कर पाएंगे?

इस से पहले भी दिए गए ऐसे बयान

बता दे कि इस से पहले भी बीजेपी के सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने संविधान बदलने को लेकर बयान जारी किया था। जिसके बाद ज्योति मिर्धा जिन को पार्टी ने राजस्थान के नागौर से टिकट दिया है। ज्योति मिर्धा ने 30 मार्च को राजस्थान के नागौर में एक संबोधन के दौरान कहा था कि देश के हित में कुछ निर्णय करने पड़ते हैं। उनके लिए हमें संविधान में बदलाव करने पड़ते हैं, अगर संविधान के अंदर हमें कोई बदलाव करना होता है तो आप में से कई लोग जानते हैं कि उसके लिए दोनों जो हमारे सदन हैं, लोकसभा और राज्यसभा, उनके अंदर सहमाति चाहिए होती है।

यह भी पढ़ें:- Iran-Israel Conflict: ईरान ने इज़राइल पर दागे ड्रोन और मिसाइल, अमेरिका को मिली दूर रहने धमकी

 83 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP Sankalp Patra: ये है बीजेपी का चुनाव जीतने का प्लान, जानिए संकल्प पत्र के बड़े वादे

Sun Apr 14 , 2024
Spread the loveBJP Sankalp Patra: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया। बीजेपी ने यह घोषणा […]

You May Like