BJP नेता नीतेश राणे ने PFI प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी, कहा- ‘चुन चुन के मारेंगे’

Spread the love

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर देशव्यापी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ नाम दिया गया है। एनआईए ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ मिलकर देश में आतंकी गतिविधियों को कथित रूप से समर्थन देने के आरोप में पार्टी के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था।

महाराष्ट्र में भाजपा के विधायक नीतेश राणे ने ट्विटर के जरिए पीएफआई (PFI) पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों को याद रखना चाहिए कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुणे में पीएफआई के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को चुन चुन के मारेंगे.. इतना याद रखना। वहीं एक अन्य भाजपा विधायक राम सतपुते ने नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि पुणे पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

आपको बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्रवाई और इसके कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ बिना अनुमति पुणे में प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 60 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुणे कलेक्ट्रेट के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों में से 41 को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बंडगार्डन थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मनकर ने कहा कि हमने बिना अनुमति प्रदर्शन करने, गैर कानूनी तरीके से एकत्र होने और सड़क बाधित करने के मामले में 60 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिनमें से 41 को कल हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आयोजकों को नोटिस देकर प्रदर्शन नहीं करने को कहा था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। मनकर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं-141, 143, 145, 147, 149 (सभी गैर कानूनी तरीके से एकत्र होने से संबंधित), धारा-188 (लोकसेवक के आदेश की अवहेलना), धारा-341 (गलत तरीके से रोकने) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण  यानी एनआईए के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों की टीम ने बृहस्पतिवार को पीएफआई के खिलाफ एक साथ 15 राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई कर इसके 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

पीएफआई पर देश में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप है। एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र और कनार्टक में पीएफआई के 20-20 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

तमिलनाडु में 10,असम में छह, उत्तर प्रदेश में आठ, आंध्र प्रदेश में पांच, मध्य प्रदेश में चार, पुडुचेरी और दिल्ली में तीन-तीन तथा राजस्थान में दो पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : NIA ने PFI के 100 से ज्यादा नेताओं को किया गिरफ्तार, टेरर फंडिंग का है गंभीर आरोप

 335 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of September 25 : प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सतीश धवन के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Sun Sep 25 , 2022
Spread the loveHistory of September 25 : 25 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-  इंग्लैंड और स्कॉलटलैंड के बीच कॉमन बॉर्डर को लेकर 1237 में संधि हुई. इंग्लैंड और फ्रांस ने 1340 में ‘निरस्त्रीकरण संधि’ पर हस्ताक्षर किये। वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बनकर 1524 में भारत आए। अमेरिका में पहली ‘प्रिंटिंग प्रेस’ की शुरुआत 1639 […]

You May Like