Bihar के कटिहार में बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

Spread the love

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक संजीव मिश्रा को कटिहार में उनके घर के नजदीक गोली मारी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक बार फिर बिहार में सियासत से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कटिहार में बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। इन अपराधियों ने दिन दहाडे़ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Bihar Crime : कटिहार में भाजपा के बड़े नेता पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर हो गई मौत - Bihar Crime: Criminals fired on BJP leader Sanjeev Mishra in Katihar,

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संजीव मिश्रा सुबह करीब 8.30 बजे अपने घर में थे इस दौरान मोटरसाइकिल की आवाज सुनकर बाहर निकले तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। पूर्व जिला पार्षद रह चुके संजीव मिश्रा इलाके के जाने-माने बीजेपी नेता हैं। वह कटिहार विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के बेहद नजदीकी बताए जाते हैं।

पहले भी हो चुके थे हमले

संजीव मिश्रा पर इससे पहले भी हमले हो चुके थे। लेकिन उनके सतर्क रहने की वजह से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे। मृतक संजीव मिश्रा बिहार-बंगाल के बॉर्डर के सुदूर इलाके में वर्षों से बीजेपी की राजनीति करते आ रहे थे। इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ था।

Bihar BJP leader Sanjeev Mishra was shot dead by two bike-borne men in Katihar बिहार: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, मौके से फरार बदमाश, पुलिस जांच में जुटी - India Ahead

सोमवार को अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो गए और बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता की हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में जुटकर सड़क पर उतर गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय को भी बंद करा दिया।

कटिहार में बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या, घर के सामने अपराधियों ने किया छलनी

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों में गुस्सा है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर ये बात भी सामने आ रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम बंगाल की तरफ भाग गए हैं।

यह भी पढ़ें : पिछले तीन महीने से मर्चेंट नेवी के 26 क्रू मेंबर्स West Africa के गिनी में हैं बंधक, तेल चोरी का आरोप

 403 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

{Est-ce que | La monogamie est-elle réellement raisonnable?

Mon Nov 7 , 2022
Spread the love Jude rules, David Letterman, ny Gov.Eliot Spitzer ainsi que le liste continue sur ainsi que sur. Qu’est-ce que ces personnes ont en commun? Obtenu eu intimes relations avec quelqu’un s’ils avaient été déjà actuellement imagine rester en dans une engagement monogame avec une autre personne. CNN a […]

You May Like