राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दांव-पेंच जारी, BJP को जीत का भरोसा; JDU-BJD-YSRCP कहीं बिगाड़ न दें खेल

Spread the love

बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त है और बिना किसी रुकावट के बहुमत हासिल करने के लिए YSRCP और बीजद के अलावा सहयोगी जेडीयू के साथ बातचीत कर रहा है। एनडीए के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए राजनीतिक प्रक्रिया शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव समाप्त होने के बाद शुरू होगी।

president election in india in hindi president election article president  election process in india upsc rashtrapati chunav kaise hota hai  rashtrapati chunav ki prakriya : बीजेपी करेगी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का

एनडीए को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके सहयोगी बोर्ड में बने रहें। अतीत में, कुछ घटकों ने आधिकारिक एनडीए उम्मीदवार के लिए मतदान नहीं किया है। इसे अपने उम्मीदवार को वोट दिलाने के लिए YSRCP और बीजद जैसी पार्टियों को भी साथ लाने की जरूरत है, जिन्होंने समय-समय पर मुद्दों पर आधारित समर्थन दिया है। जदयू ने प्रणब मुखर्जी को वोट दिया था, जो 2012 में यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। एनडीए में रहते हुए, शिवसेना ने भी मुखर्जी के साथ-साथ यूपीए उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल को 2007 में ‘प्रांतीय कारणों’ से वोट दिया, क्योंकि वह महाराष्ट्र से हैं।

राष्ट्रपति का चुनाव बीजेपी के लिए इतना आसान भी नहीं! - President election  is not easy for BJP

नीतीश के साथ भाजपा के मतभेद आए सामने
भाजपा नेता ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों में जेडीयू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ बीजेपी का व्यवहार संयमित रहा है। यह जाति जनगणना के प्रस्ताव के दौरान साफ दिखा था, हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले पर इसका कोई दृढ़ स्टैंड नहीं है। बीजेपी कुमार के इस रुख पर चुप भी है कि बिहार में धर्मांतरण विरोधी कानून की कोई जरूरत नहीं है।”

 339 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पबजी के लिए कातिल बने नाबालिग का कबूलनामा; बोला-कोई मना करे मुझे पसंद नहीं

Fri Jun 10 , 2022
Spread the loveलखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की यमुनापुरम कालोनी में मां की हत्या के आरोपित बेटे ने शव ठिकाने लगाने की कोशिश भी की थी। उसने मंगलवार सुबह दोस्त से मदद मांगी थी। मना करने पर पांच हजार रुपये का लालच भी दिया था। घर से दुर्गन्ध तेज उठने […]

You May Like