Jayant Sinha: जयंत सिन्हा ने किया ऐसा ऐलान की बीजेपी भी गई हैरान

Spread the love

Jayant Sinha: लोकसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान से पहले राजनीति में उठापटक शुरू हो गई है। पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर को राजनीति से सन्यास लेने की खबरें चल रही थी। इसी बीच बीजेपी के एक और सांसद जयंत सिन्हा ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है। बता दे कि झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के सांसद जयंत सिन्हा है। जिन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। बीजेपी उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही चुनाव लड़ने से मना करने वाले दूसरे बीजेपी सांसद हैं।

जयंत सिन्हा ने किया पोस्ट

दरअसल, पूर्व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने X पर लिखा, मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। यकीनन मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा। मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है।

कई दिग्गजों का टिकट फाइनल

गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मी दवारों के नामों का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। जिसके बावजूद पार्टी विभिन्नअ सीटों पर अपने उम्मीरदवारों के नामों पर मुहर लगा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई दिग्गजज नेता किन सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे। जिसे लेकर पार्टी की तरफ से फैसले लिए जा चुके हैं।

कहां से चुनाव लड़ेंगे अमित शाह

पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद साथी और दाहिने हाथ माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर से गुजरात की राजधानी यानी अपनी पुरानी सीट गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। बता दे कि अमित शाह को बीजेपी पहले गुजरात और फिर भारत भर में कामयाबी का एक मजबूत स्तंभ माना जाता है, ऐसे दिग्गज नेता का टिकट गांधीनगर से बिलकुल कंफर्म माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Latha Rajinikanth: सिंपल सी लड़की को देखते ही दिल दे बैठे थे सुपरस्टार रजनीकांत

 94 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gorakhpur : नेतागिरी का रौब और फंसती गईं लड़कियां, जानिए कैसे बनाता था शिकार ?

Sat Mar 2 , 2024
Spread the loveGorakhpur : लग्जरी लाइफ, कांग्रेस नेता का भतीजा, फर्जी का दूल्हा और ठगी का आरोप। ये मामला है पैसों की ठगी का। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने एक फर्जी दूल्हे को गिरफ्तार किया है। जिसने कई महिलाओं से पहले मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की, फिर […]

You May Like