Gujarat में BJP ने 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन

Spread the love

पीएम नरेन्द्र मोदी इन दिनों गुजरात में रैलियां कर रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। लेकिन बागी नेता पूरा गेम बिगाड़ने में लगे हैं। बागियों पर अब बीजेपी ने सख्त एक्शन लिया है। गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी से बगावत करने वाले 7 नेताओं को निष्कासित कर दिया है।

Gujarat Election 2022 BJP Suspends 7 Leaders Filed Independent Nominations  For Seats After Party Did Not Allot Tickets | गुजरात में BJP ने 7 बागी  नेताओं को किया सस्पेंड, टिकट नहीं मिलने

बागी नेताओं पर कार्रवाही करने के बारे गुजरात बीजेपी ने एक नोट जारी किया है। बीजेपी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी से बगावत करने वाले 7 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा, धवल सिंह झाला समेत 7 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।

Gujarat Election 2022 BJP suspends 7 Leaders filed independent nominations for seats after party did not allot tickets गुजरात में BJP ने 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बागी पार्टी कार्यकर्ताओं हर्षद वसावा, छत्रसिंह गुंजरिया, अरविंद लाडानी, केतन पटेल, भरत चावड़ा, उदय शाह और करण बरैया को निलंबित कर दिया है। तीन और बागी मधु श्रीवास्तव, दीनूभाई पटेल (दिनुम्मा), और धवलसिंह झाला को निलंबित नहीं किया गया है क्योंकि वे पहले ही निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में मैदान में उतरते हुए पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

गुजरात में 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kolkata में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, मां के कहने पर बेटे ने पिता के आरी से कर दिए 6 टुकड़े

 293 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

North Korea के तानाशाह की बेटी के साथ तस्वीर आई सामने, पिता के साथ देखा मिसाइल लॉन्च

Sun Nov 20 , 2022
Spread the loveउत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बेटी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आई। किम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण देखने पहुंचे थे तथा इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ थी। इस दौरान किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी 12 साल […]

You May Like