BJP इमरजेंसी के विरोध में यूपी में काला दिवस मनाएगी, जानिए इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री क्या है?

Spread the love

लखनऊ: BJP 25 जून को काला अध्याय दिन के रूप में मनाएगी। BJP अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मनाएगी। वही इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को युवाओं को भी दिखाने का काम करेगी। 25 जून 1975 में कांग्रेस के शासनकाल में आपातकाल लगाया गया था। जिसके बारे में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से बताने का काम किया जाएगा।

BJP to observe June 25, when Indira Gandhi declared Emergency in 1975, as black day | India News | Zee News

आज देशभर में दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्ष इस बात को लेकर दावे करते हैं कि वर्तमान समय की स्थिति अघोषित आपातकाल की तरह ही है। वही बीजेपी अब इन आरोपों का जवाब कांग्रेस के शासनकाल में लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाने की तैयारियां की है। बीजेपी अपने जनसंपर्क महा अभियान के दौरान 25 जून को देश भर में कांग्रेस शासनकाल में लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाएगी।

नई पीढ़ी को डॉक्यूमेंट्री दिखाकर करेगी जागरूक

BJP ने इस फिल्म को दिखाने के लिए आज की तारीख इसलिए भी निर्धारित की है क्योंकि इसी दिन 1975 में देश में 21 महीने का इमरजेंसी लगाया गया था। बीजेपी जहां पर भी इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाएगी वहां पर युवाओं को इकट्ठा करेगी इसके साथ ही उन लोगों को एकजुट करेगी जिनका जन्म 1975 के बाद हुआ है जो इस इमरजेंसी को नहीं जानते है। जिन्होंने इमरजेंसी में देश के हालात नहीं देखे थे उन सभी लोगों को बीजेपी यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने का काम करेगी।

इमरजेंसी का दौर देखे लोगों को भी बुलाया जाएगा

25 जून 1975 को जब देश में इमरजेंसी घोषित किया गया था। इमरजेंसी 21 महीने के लिए देश में लागू था। उस समय के क्या हालात थे किस तरह से लोग अपनी जीवन जी रहे थे। उनकी मनोस्थिति क्या थी यह सारी चीजें डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाई जाएगी इसमें उन लोगों को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने इमरजेंसी का वक्त देखा है।

डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से BJP बताएगी क्या होती है इमरजेंसी

बीजेपी ऐसे लोगों से दूसरों को इमरजेंसी के वक्त के आंखों देखी हालात हो बताने का काम करेगी असल में बीजेपी लोगों को यह संदेश भी देना चाहती है की आपातकाल क्या होता है उस वक्त का दौर कैसा था? कांग्रेस शासनकाल में जब आपातकाल लगाया गया तो किस तरह से लोगों की आजादी को छीना गया।

नौजवानों को इमरजेंसी के बारे में जानने का अधिकार – अमरपाल मौर्य

BJP के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या ने बताया कि देश को यह जाना चाहिए खासकर के नौजवानों को यह जानने का अधिकार है कि कांग्रेसियों ने देश के अंदर कितने अत्याचार किए हैं और किन-किन लोगों ने उसे झेला है। आपातकाल के समय में साहित्यकार पत्रकार नेता उन सभी लोगों को जेल में ठोक दिया गया था जिन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी। कांग्रेस ने लोकतंत्र से चुनी हुई सरकारों को विखंडित करने का काम किया था।

यह भी पढ़ें : http://CM Gehlot ने किया बड़ा ऐलान, प्रदेश के 6 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को मिलेगी स्कूटियां

 280 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब सहवाग ने भी उड़ाया Adipurush का मजाक, Twitter पर खुद ही हो गए ट्रोल

Sun Jun 25 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: फिल्म Adipurush को इस समय लगतार ट्रोल किया जा रहा है। इसके डॉयलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बात की जा रही है। बता दे कि प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया […]

You May Like