Maharashtra में सावरकर को लेकर BJP की बड़ी प्लानिंग, उद्धव-कांग्रेस को घेरने की ख़ास तैयारी शुरू

Spread the love

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के अन्य नेताओं ने वी.डी. सावरकर के समर्थन में ‘गौरव यात्रा’ से पहले मंगलवार को उनकी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर डीपी (डिस्प्ले पिक्चर्स) पर लगाया. नेताओं ने लिखा ‘मैं सावरकर हूं’ या ‘हम सभी सवारकर हैं’।

'मैं सावरकर, मैं भी सावरकर...' के साथ विपक्ष को घेरने की तैयारी;  शिंदे-फडणवीस ने बनाया खास प्लान!

हालांकि शरद पवार ने बीच में राहुल गांधी को सावरकर मुद्दे पर बयानबाजी से बचने की सलाह दे दी थी। लेकिन अब देर हो चुकी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए सावरकर मुद्दे (Sawarkar Politics) पर बयानबाजी से राजनीतिक भूचाल आ गया है। वहीं इस राजनीतिक तपिश को लेकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और देवेंद्र फडणवीस की BJP ने ऐसी प्लानिंग सजाई है कि अब उद्धव ठाकरे के लिए आगे कुआं, पीछे खाई साबित हो रही है।

CM शिंदे की बड़ी घोषणा  

दरअसल अब राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यह घोषणा कर चुके हैं कि उनकी शिवसेना और BJP मिलकर महाराष्ट्र में जिले-जिले में ‘सावरकर गौरव यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। वहीं अब सावरकर के मुद्दे को लेकर विपक्ष को घेरने की इस आक्रामक मुहिम की शुरुआत खुद CM शिंदे ने अपने प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपने प्रोफाइल पिक्चर में वीडी सावरकर का चित्र डाल कर लिखा- ‘मी सावरकर’ यानी ‘मैं सावरकर’ और इस बाबत ट्वीट भी किया।

Image

‘मी सावरकर’, ‘मी पण सावरकर’ के साथ घेरने का प्रयास

इसकेसाथ ही बीते मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने भी अपना प्रोफाइल बदल कर लिखा ‘मी सावरकर। ’ इसके बाद महाराष्ट्र भर में शिवसेना और BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के साथ ‘मी सावरकर’…’मी पण सावरकर’… और ‘आम्ही पण सावरकर’ (मैं सावरकर, मैं भी सावरकर और ‘हम भी सावरकर’ लिखने की शुरुआत कर दी है।  ऐसे में अब साफ़ है कि, शिंदे-फडणवीस इस मुद्दे को बहुत आगे तक ले जाने का मन बना चुके हैं।  वहीं उद्धव ठाकरे के लिए अब मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं।

उद्धव के लिए खड़ीं हुई मुश्किल  

दरअसल अब अगर उद्धव महाविकास आघाड़ी में बने रहते हैं तो सवाल पार्टी के मूल विचारधारा के खोने का आ रहा है। दरअसल सावरकर के विचार और बालासाहेब ठाकरे के विचार किसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बाकी तो उद्धव खुद ही कह चुके हैं कि उनका हिंदुत्व RSS और BJP से अलग है।  यानी उनका हिंदुत्व सावरकर वाला हिंदुत्व ही है।

पहले ठाकरे और अब संजय राउत...सावरकर को लेकर राहुल पर हमलावर; कांग्रेस से  आर-पार के मूड में है उद्धव सेना? - Uddhav thackeray rahul gandhi veer  savarkar sanjay raut shivsena ...

संजय राउत की फील्डिंग भी नाकाम  

वहीं ठाकरे के सखा और संकटमोचक संजय राउत ने हालांकि खुद मंगलवार को कहा था कि BJP को सावरकर से क्या लेना-देना? RSS तो खुद सावरकर को दुश्मन मानती थी।  संघ ने सावरकर के साथ अच्छा नहीं किया था। सावरकर को आदर्श मानने वाले कोई और नहीं, बालासाहेब ठाकरे थे।  BJP का सावरकर प्रेम ढोंग है। 

इस पर खुद वीडी सावरकर के नाती रणजीत सावरकर ने संजय राउत पर तंज किया कि, वे आखिर कौन होते हैं शिंदे गुट या BJP को सावरकर गौरव यात्रा से मना करने वाले? वहीं अगर उद्धव ठाकरे को सावरकर से इतना ही प्रेम है तो वे राहुल गांधी पर जाकर खुद दबाव बनाएं कि वे सावरकर पर दिए गए अपने बयान को लेकर तुरंत माफी मांगें। ऐसे में उद्धव के सामने आज सवाल ही सवाल है, जवाब नहीं है। इसीलिए आज उनके आगे कुआं है और पीछे खाई।

यह भी पढ़ें : History of march 29 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 233 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lakshadweep के अयोग्य सांसद Mohammed Faizal की SC में सुनवाई से पहले सदस्यता हुई बहाल, EC ने उपचुनाव कराने का कर दिया था ऐलान

Wed Mar 29 , 2023
Spread the loveलक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को बड़ी राहत मिल गई है। लोकसभा सचिवालय ने उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है। लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बुधवार को लोकसभा सचिवालय ने बहाल कर दी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी याचिका की जांच करने के […]

You May Like