Rajasthan: बोलेरो चालक को आया हार्ट अटैक, शोभायात्रा में घुसी बेकाबू गाड़ी

Spread the love

Rajasthan:  हार्ट अटैक एक खतरनाक बीमारी है। जिसके कारण लोगों की तुरंत मृत्यु हो जाती है। हार्ट अटैक एक चलती फिरती बीमारी बन गई है। कई लोग इसका शिकार होते जा रहे है। ऐसा ही मामला राजस्थान में नागौर के डेगाना से आया है जहां विश्वकर्मा जयंती की शोभा यात्रा में बड़ा हादसा हो गया। इस शोभायात्रा में चल रही एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और कार बेलगाम हो गई। जिसके कारण कई लोग हादसे का शिकार हो गए है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

बता दे कि तीन लोगों की हालत नाजुक है। वहीं बाकी चार लोगों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इस शोभायात्रा का जुलूस आगे आगे चल रहा था। इस जुलूस में यह गाड़ी भी शामिल थी और जुलूस के पीछे धीरे धीरे चल रही थी। अचानक लगा जैसे गाड़ी का एक्सिलेटर जोर से दबा दिया गया हो। इसके बाद गाड़ी आगे चल रहे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर शोभायात्रा की ओर दौड़ पड़ी। शोभायात्रा में शामिल लोगों को कुचलती हुए आगे निकल गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बोलेरो चालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन जब पता चला कि ड्राइवर को हार्ट अटैक आया है तो उसे भी अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, कार के चालक को भी अजमेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:- Kisan Andolan: दिल्ली के बॉर्डर से आई डरावनी तस्वीरें, किसानों के साथ बदसलूकी

 333 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तुरंत हो जाएं सावधान, इन लक्षणों से हो सकता है Silent Heart Attack?

Thu Feb 22 , 2024
Spread the loveSilent Heart Attack : हार्ट अटैक एक बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। इसे भी ज्यादा खतरानाक होता है साइलेंट हार्ट अटैक। इसमें ना तो आपकी चेस्ट में पेन होता है और ना ही सांस से जुड़ी किसी तरह की समस्या होती है। यह एक ऐसा हार्ट […]

You May Like