Bollywood : नीतू चन्द्रा को हर महीने 25 लाख देकर किराये की पत्नी बनाना चाहता था एक बिजनेसमैन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Spread the love

Bollywood : ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जान सबके होश उड़ जाएंगे। नीतू चंद्रा ने बताया कि एक बिजनसमैन ने उन्हें 25 लाख रुपये प्रति महीने के बदले उसकी वाइफ बनने का ऑफर दिया था। नीतू चंद्रा ने इसी इंटरव्यू में उस ऑडिशन का भी जिक्र किया, जिसमें कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें तुरंत ही रिजेक्ट कर दिया था।

Did you know once 'a big businessman' asked Neetu Chandra to become 'his  salaried wife' for Rs 25 lakh per month? | Hindi Movie News - Times of India

नीतू चंद्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में बताया मेरी स्टोरी एक सफल ऐक्टर की असफल कहानी है। 13 अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर्स और इतनी बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद आज मेरे पास काम नहीं है। मुझे एक बिजनसमैन ने बोला था कि वह मुझे 25 लाख रुपये महीने देगा, लेकिन मुझे उसकी सैलरीड वाइफ बनना होगा। मेरे पास न पैसे थे और न ही काम। मैं चिंता में आ गई, इतना काम करने के बाद भी मैं यहां अनवॉन्टेड फील करने लगी।

Neetu Chandra to charge South filmmakers on a per-day basis

इतनी फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें 1 घंटे में कर दिया गया था रिजेक्ट –

Bollywood : नीतू चंद्रा ने आगे बताया कि किस तरह एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनका ऑडिशन लेने के बाद एकं घटे के अंदर ही रिजेक्ट कर दिया। उस घटना को याद करते हुए एक्ट्रेस बोलीं, ‘एक कास्टिंग डायरेक्टर, काफी बड़ा नाम है, लेकिन मैं नाम नहीं बोलना चाह रही हूं। उन्होंने ऑडिशन के टाइम पे ही मतलब एक घंटे के अंदर उसने बोला कि मुझे माफ कर दो नीतू, बात नहीं बन पा रही है। आप मेरा ऑडिशन लेते हो और फिर रिजेक्ट कर देते हो ताकि आप मेरा आत्मविश्वास तोड़ सको?’

Neetu Chandra Age, Family, Husband, Net Worth, Movies, Biography -  Breezemasti

नीतू चंद्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू (2005 में) गरम मसाला से किया था। फिल्म में वह एयरहोस्टेस बनी थीं। इसके बाद वह ट्रैफिक सिग्नल, वन टू थ्री, ओये लकी लकी ओय, 13बी और अपार्टमेंट जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी आखिरी फिल्म कुछ लव जैसा थी जिसमें उनके साथ शेफाली शाह और राहुल बोस थे। ओय लकी लकी ओय को बेस्ट पॉप्युलर फिल्म का नैशनल अवॉर्ड मिला था।

Neetu Chandra says she was offered Rs 25 Lakh to become a businessman's  'salaried wife' | Colors of India

Bollywood : नीतू चंद्रा ने बताया कि अभी उनके पास दो और प्रोजेक्ट्स हैं, पर अभी इनकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। एक प्रोड्यूसर के रूप में नीतू चंद्रा ने ‘देसवा’ और Mithila Makhaan की थीं। नीतू चंद्रा की Mithila Makhaan को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

 443 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Canada के हिन्दू मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़, लिखा गया खालिस्तान, भारत ने जताई नाराजगी

Thu Jul 14 , 2022
Spread the loveCanada : कनाडा (Canada) के रिचमंड हिल (Richmond Hill) में स्थित एक हिंदू मंदिर में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई। इस घटना को लेकर भारतीय दूतावास ने तत्काल जांच की मांग की है। प्रतिमा पर ‘रेपिस्ट’ और ‘खालिस्तान’ जैसे आपत्तिजनक शब्द भी […]

You May Like