बीमारी से जूझते हुए बॉलीवुड अभिनेता Arun Bali का हुआ निधन, आज ही र‍िलीज हुई है उनकी आख‍िरी फ‍िल्‍म ‘गुडबॉय’

Spread the love

अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है। वे लंबे वक्त से बीमार थे। परिवार के मुताबिक, वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। इससे उन्हें बोलने में परेशानी होती थी। अरुण बाली की खराब तबीयत के चलते उन्हें कुछ महीने पहले अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

अरुण बाली (Arun Bali) की आखिरी फिल्‍म ‘गुडबाय’ आज ही र‍िलीज हुई है। वह इस फिल्‍म में अम‍िताभ बच्‍चन के ससुर के क‍िरदार में नजर आए हैं। बता दें कि अरुण बाली फिल्म ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’,  ‘रेडी’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’,’केदारनाथ’, ‘जमीन’ और ‘सौगंध’,’जेंटलमैन’, ‘फूल और अंगारे’, ‘खलानयक’,और ‘पानीपत’ समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए फेमस हैं।

Actor Arun Bali, a popular face on TV, passes away in Mumbai -  Entertainment News

जैसे ही अरुण बाली (Arun Bali) के निधन की खबर सामने आई उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे शोक में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनको लेकर पोस्ट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है।

आपको बता दें 23 दिसंबर 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे अरुण बाली (Arun Bali Birth Place) ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में और टीवी शोज किए। उन्होंने न केवल हिन्दी फिल्मों में काम किया बल्कि तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी थी। अरुण बाली (Arun Bali) ने अपने करियर में अधिकतर चरित्र भूमिका ही निभाई। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया और अलग-अलग किरदार में दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया।

Myasthenia Gravis: 79-year-old Arun Bali has a neuromuscular disease -  Sangri Today

आपको बता दें कि अरुण बाली (Arun Bali) ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म  ‘सौगंध’ से की थी, जो साल 1991 में रिलीज हुई थी। हालांकि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अरुण बाली कई टीवी शोज में काम किया था। अरुण बाली ने अपना टीवी डेब्यू साल 1989 में टीवी शो ‘दूसरा केवल’ (Doosra Kewal ) किया था। इसी साल वह ‘फिर वही तलाश’ शो में भी नजर आए थे।

पॉपुलर टीवी शो ‘नीम का पेड़’ (Neem Ka Ped) में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था। साल 1991 में सीरियल ‘चाणक्या’ (Chanakya) में किंग पोरस की भूमिका अदा की थी। दूरदर्शन के बेहद ही पॉपुलर शो ‘स्वामिमान’ में उन्होंने कुंवर सिंह का किरदार निभाया था। साल 2000 में उन्होंने ‘कुमकुम’ सीरियल ऑफर हुआ। इस में उन्होंने हर्षवर्धन वाधवा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘आहट’, ‘शक्तिमान’, ;मायका’, ‘देख भाई देख’, और ‘जय गणेश’ जैसे टीवी शोज में उन्होंने अहम किरदार निभाए।

यह भी पढ़ें : History of October 7 : व्लादिमीर पुतिन के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 485 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निर्माण के एक वर्ष के भीतर ही भारी बारिश से धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, हुआ 15 फीट गड्ढा, लखनऊ जा रही कार गिरी

Fri Oct 7 , 2022
Spread the loveपिछले वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये से 340 किलोमीटर का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना, लेकिन बारिश ने इसकी पोल खोल दी। बुधवार को 12 घंटे से अधिक हुई बारिश के बाद गुरुवार रात सुलतानपुर के हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंस गया। 15 फीट का गड्ढा हो गया। यही नहीं […]

You May Like