बृजभूषण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, आज दर्ज होगी एफआईआर

Spread the love

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। देश के जाने माने पहलवान डब्लूएफआई प्रेसीडेंट यानी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों के धरने से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन से डब्लूएफआई प्रेसीडेंट और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं वो इसलिए क्योंकि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में आज एफआईआर दर्ज करेंगे।

wfi sexual harassment case sai physio claim brij bhushan sharan singh

दर्ज होगी एफआईआर

आपको बता दें कि पहलवानों की इस धरने का आज यानी शुक्रवार को छठा दिन है। इस मामले में धरने पर बैठीं महिला पहलवानों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। महिला पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रूख करते हुए मांग की थी कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। अदालत में मामले से जुड़ी याचिका को लेकर सुनवाई की गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस मामले में आज एफआईआर दर्ज करेंगे।

क्या है पूरा मामला

पिछले छह दिनों से विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक गोल्ड विजेता कुश्ती प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कुश्ती खिलाड़ियों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण, तानाशाही-मनमानी, अपशब्दों का प्रयोग, मानसिक प्रताड़ना, आवाज उठाने पर धमकाने जैसे तमाम आरोप लगाए हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के पद से निष्कासित किया जाए।

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सपा सासंद शफीकुर्रहमान ने अखिलेश यादव को दी धमकी, कहा- पार्टी मुझे निकाल दे

Fri Apr 28 , 2023
Spread the loveलखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव में संभल में सपा  में बड़ी बगावत हो गई है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते। काहे का नोटिस देगी पार्टी, पार्टी मुझे निकाल दे मुझे कोई परवाह नहीं, वे डर कर काम […]

You May Like