Britain PM: लिज ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को हराया है।

Spread the love

Britain PM Election Result: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) ने जीत दर्ज की है। उन्होंने करीबी मुकाबले में भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया है। लिज ट्रस मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी। लिज ट्रस को 81,326 वोट और ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले हैं। थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. पीएम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हुआ था। चुनाव नतीजों से पहले आए प्री-पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया था।

Britain PM Election Result Liz Truss has won the Britain prime minister election by defeating rishi sunak UK New PM Liz Truss: लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया

Britain PM Election Result: ब्रिटेन के नए पीएम पद का चुनाव जुलाई में तब शुरू हुआ था जब बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार में कई घोटालों और मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद पीएम पद छोड़ने की घोषणा की थी। बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद करीब 2 महीने से चल रही कवायद आज खत्म हो गई और ब्रिटेन को नया पीएम मिल गया।

लिज ट्रस बन सकती हैं ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में पिछड़े

सरकार को सहयोग करेंगे- ऋषि सुनक

Britain PM Election Result: चुनाव नतीजों से पहले ऋषि सुनक ने रविवार को कहा था कि अगर वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं। तो वह अगली सरकार को सहयोग करेंगे। परिणाम घोषित होने से पहले बीबीसी को दिये अपने साक्षात्कार में, भारतीय मूल के ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री लिज ट्रस से हारने की स्थिति में उनकी योजना संसद सदस्य बने रहने की है।

लिज ट्रस बन सकती हैं ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री – DW – 02.09.2022

Britain PM Election Result: ऋषि सुनक से जब उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कंजर्वेटिव सरकार का हर तरह से सहयोग करने के प्रति आशान्वित हूं.’’ ये पूछे जाने पर कि हारने की स्थिति में क्या वह कुछ वर्ष बाद फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट के शीर्ष पद के लिए मैदान में दूसरी बार उतरने पर विचार करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी-अभी इस अभियान को समाप्त किया है और मुझे इससे उबरने की आवश्यकता होगी।

 808 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जाँच एजेंसी के निशाने पर शराब कारोबारी, ED ने दिल्ली सहित कई राज्यों के 30 ठिकानों पर की छापेमारी

Tue Sep 6 , 2022
Spread the loveदिल्ली में शराब घोटाले को लेकर जाँच एजेंसी के द्वारा छापेमारी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को ED ने दिल्ली सहित कई राज्यों के 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस समय जाँच एजेंसी के निशाने पर शराब कारोबारी हैं। दिल्ली के अलावा हैदराबाद, लखनऊ, गुरूग्राम, मुबंई और […]

You May Like