लिज ट्रस की जीत के बाद ब्रिटेन की गृहमंत्री Priti Patel ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है असल वजह

Spread the love

ब्रिटेन में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की हार और लिज ट्रस (Liz Truss) की प्रधानमंत्री पद पर जीत के तत्काल बाद गृह मंत्री प्रीति पटेल (Priti Patel) ने भी पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी, क्योंकि लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट में पटेल को जगह नहीं देने के संकेत दिए थे। पटेल के इस्तीफे के साथ ही अब ब्रिटिश कैबिनेट में फिलहाल भारतीय मूल का एक भी मंत्री नहीं बचा है।

Rishi Sunak vs Liz Truss: Tory leadership election voting officially closes | Metro News

प्रीति पटेल (Priti Patel) ने वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दिए अपने त्याग पत्र में कहा कि मैं लिज ट्रस को हमारा नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें अपना नया प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन देती हूं। लिज के औपचारिक रूप से पद ग्रहण करने और एक नए गृह मंत्री की नियुक्ति के बाद मैं बैकबेंच से देश और विटहैम निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी सार्वजनिक सेवा जारी रखना पसंद करूंगी।

Priti Patel
Priti Patel

ब्रिटेन में राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इस्तीफा मांगते हुए कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। ब्रिटिश पीएम से इस्तीफा मांगने वालों में एक भारतीय मूल की महिला भी शामिल थी। बोरिस जॉनसन की कट्टर समर्थक मानी जानी वाली प्रीति पटेल (Priti Patel) ने भी इस्तीफे की मांग की थी। अंत में बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा था।

कौन हैं Priti Patel?

प्रीति पटेल भारतीय मूल की महिला हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कैबिनेट में शामिल हैं। वह देश की गृहमंत्री हैं। ब्रिटेन में गृह मंत्री का पद तीसरा सबसे महत्वपूर्ण पद होता है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का पद ही गृहमंत्री से ऊंचा होता है।
Pakistani Migrants in UK: ब्रिटेन से अवैध पाकिस्तानी प्रवासियों को खदेड़ा जाएगा, गृह मंत्री प्रीति पटेल ने किया हस्ताक्षर - priti patel signs agreement with pak to send ...

प्रीति पटेल (Priti Patel) के दादा-दादी गुजरात से थे –

बहुत कम उम्र में ही प्रीति पटेल कंजरवेटिव पार्टी की सदस्य बन गई थीं। साल 2010 में प्रीति विटहैम से सांसद चुनी गईं। साल 2015 से 17 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज कराई। जब डेविड कैमरन की सरकार बनी तो प्रीति का भी कद बढ़ा। साल 2014 में प्रीति को ट्रेजरी मिनिस्टर बनाया गया था। साल 2015 में हुए आम चुनावों के बाद प्रीति पटेल को रोजगार राज्यमंत्री का पद मिला। बाद में थेरेसा मे सरकार में प्रीति पटेल को अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग में राज्य मंत्री का पद मिला, हालांकि साल 2017 में उन्हें इजरायल विवाद के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
Who Will Become Britain PM Between Rishi Sunak And Liz Truss Britain PM Election Results ANN | Britain PM Elections: ऋषि सुनक या लिज ट्रस? कौन बनेगा ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री, कल
पटेल (Priti Patel) का जन्म 29 मार्च 1972 को सुशील और अंजना पटेल के घर लंदन में हुआ था। उनके दादा-दादी भारत के गुजरात से थे और युगांडा में प्रवास के दौरान कंपाला में एक सुविधा स्टोर चलाते थे। 1960 के दशक में, उनके माता-पिता यूके चले गए और हर्टफोर्डशायर में बस गए।

कील विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र का अध्ययन करने और फिर एसेक्स विश्वविद्यालय में ब्रिटिश सरकार और राजनीति में स्नातकोत्तर अध्ययन करने से पहले उन्होंने हर्टफोर्डशायर के वाटफोर्ड में अध्ययन किया था।

यह भी पढ़ें : Britain PM: लिज ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को हराया है।

 473 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ कोर्ट ने जारी किया गैर- जमानती वारंट, आज करेंगी सपना चौधरी सरेंडर

Tue Sep 6 , 2022
Spread the loveलखनऊ कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गैर- जमानती वारंट जारी कर दिया है। मंगलवार यानी आज सपना चौधरी कोर्ट में सरेंडर करेंगी । सपना चौधरी 22 को अगस्त को कोर्ट में पेश होना था, पर 22 अगस्त को ना तो उनकी ओर से कोई अर्जी दी गयी […]

You May Like