Britain के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, 48 घंटे में 45 मंत्रियों ने की पार्टी से बगावत, Rishi Sunak बन सकते हैं PM

Spread the love

Britain : उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरह ही Britain में बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी में भी बगावत देखने को मिली। अब तक जॉनसन की पार्टी के 40 से ज्‍यादा मंत्री इस्‍तीफा दे चुके हैं जिसमें उनके करीबी ऋषि सुनक भी शामिल हैं। ऐसे में चारों तरफ से घिर चुके पीएम बोरिस जॉनसन को उद्धव ठाकरे की तरह अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

Huge blow for Boris Johnson as senior UK government ministers Rishi Sunak,  Sajid Javid resign – Trident OF CNC

मंगलवार को 3 कैबिनेट मिनिस्‍टर्स ऋषि सुनक, साजिद जावेद के बाद जब शिक्षा मंत्री मिशेल डॉनलेन ने इस्‍तीफा दिया तो संकट और गहरा गया। देश की कमान अब किसके हाथ में आएगी, इस पर सबकी नजरें हैं। फिलहाल 3 नाम रेस में हैं और इनमें सबसे आगे ऋषि सुनक का नाम है। इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस और लोकप्रिय राजनेता जर्मी हंट का नाम भी रेस में है।

Partygate: What happens now Boris Johnson and Rishi Sunak have been fined |  openDemocracy

सांसद क्रिस पिंचर बने बोरिस जॉनसन के गले की फांस –

Britain : गौरतलब है कि मंगलवार को ही सरकार के दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद से अन्य मंत्रियों के इस्तीफे की बारिश शुरू हो गई थी। इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर पद से हटने का दबाव बढ़ने लगा था। बता दें कि मंत्रिमंडल और पार्टी में जो बगावत बोरिस जॉनसन को देखने को मिल रही है उसके पीछे उनके द्वारा लिया गया ‘एक फैसला’ है।
How Boris Johnson's Cabinet reacted to Rishi Sunak and Sajid Javid's  resignations
दरअसल, बोरिस जॉनसन द्वारा सांसद क्रिस पिंचर की पार्टी के डेप्यूटी चीफ व्हिप ऑफिसर की नियुक्ति करना ही उनके गले की फंस बन गया। क्रिस पिंचर उनके करीबी माने जाते हैं लेकिन पिंचर पर कई गंभीर आरोप हैं। इस नियुक्ति के बाद से पार्टी के नेता उनसे नाराज चल रहे थे। ये नाराजगी उस सेक्स स्कैंडल से उपजा जिसमें क्रिस पिंचर की भूमिका सामने आई।
Why Boris Johnson's newest MPs are out to get him – POLITICO
Britain : 30 जून को ब्रिटेन के न्यूजपेपर ‘द सन’ ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर ने लंदन के एक प्राइवेट क्लब में दो मर्दों को आपत्तिजनक तरीके से छुआ था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पिंचर को पार्टी के डिप्टी चीफ़ व्हिप पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई जिसमें पिंचर पर कथित तौर पर यौन दुर्व्यवहार के भी कम से कम 6 मामले रिपोर्ट किये गए। इसके बाद पार्टी से भी पिंचर को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, पिंचर ने माफी मांगी और जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही।
Johnson faces backlash for 'failure to act' over Chris Pincher warnings |  Conservatives | The Guardian
सेक्स स्कैंडल मामले में बोरिस जॉनसन की अप्रत्यक्ष भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। उनपर आरोप लगे थे कि उन्हें पिंचर के ऊपर लगे आरोपों की जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पिंचर को रोकना उचित नहीं समझा। बोरिस जॉनसन ने मीडिया से बातचीत में कहा भी था कि उनके पास शिकायत आई थी, लेकिन उनसे गलती हो गई कि उस समय कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी, लेकिन ये बवाल और बढ़ता चला गया। केवल 2-4 दिनों के अंदर ही उनके मंत्रियों ने इसके विरोध में इस्तीफा देना शुरू कर दिया।
Boris Johnson looks increasingly isolated over Chris Pincher saga - and it  could get worse still | Politics News | Sky News
Britain : ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने जब अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा था, ‘ब्रिटेन की जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही, योग्य और गंभीर तरीक़े से काम करे।’ वहीं, स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देते समय सरकार पर सही ढंग से काम न करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पार्टी के कई मंत्री जॉनसन का साथ छोड़ते चले गए। अब बोरिस जॉनसन को दबाव के कारण अपना पद छोड़ना पड़ा है। आज वो मीडिया से इस संबंध में बातचीत भी कर सकते हैं।

 511 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj ka Rashifal 8 July: मीन समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट

Fri Jul 8 , 2022
Spread the loveToday Horoscope 8 July 2022: ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा और केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में और गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। राशिफल- […]

You May Like