Britain के पीएम पद के मजबूत दावेदार ऋषि सुनक देशहित में कड़े फैसले लेने को हैं तैयार, सोमवार को होना है तीसरे दौर का मतदान

Spread the love

Britain : कहा जा रहा है कि यूके के अगले पीएम के रूप में ऋषि सुनक सबसे मजबूत दावेदार हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैंडिडेट ऋषि सुनक ने कहा कि वह देश के राजकोष को मजबूत बनाने के लिए कठिन फैसले ले सकते हैं।

Tory leadership debate: Mordaunt falters on tax and trans stance in bitter  TV battle as Sunak comes out on top

ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सुनक ने पहली बार टेलीविजन बहस में हिस्सा लिया। इस बहस में उन्होंने ब्रिटेन में टैक्स और उससे जुड़ी कई प्लानिंग पर अपने विचार रखे। टीवी डिबेट के दौरान सुनक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा कर्ज और अधिक लोन दिए जाने की होड़ का विरोध किया।

Rishi Sunak - latest news, breaking stories and comment - Evening Standard

Britain : उन्होंने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए आपको ईमानदार बनना होगा। सुनक ने कहा, “महंगाई पर काबू पाने के लिए उधार लेना समझदारी वाला काम नहीं है। भारत के मूल निवासी ऋषि सुनक के अलावा ब्रिटेन के पीएम की पद की दौड़ में पेनी मोर्डंट, टॉम तुगेंडहाट, केमी बैडेनोच और लिज ट्रस शामिल हैं।”

Image

पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन पूरी तरह से नहीं थे ईमानदार –

ऋषि सुनक ने कहा कि वह ब्रिटेन के राजकोष की स्थिति मजबूत बनाने के लिए कठिन फैसले लेने से परहेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की राष्ट्रीय संपदा को बढ़ाने, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल के लिए राष्ट्रीय बीमा को बढ़ाए जाने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए।

Britain : सुनक ने कहा कि ब्रिटेन के राजकोष में वृद्धि के लिए ईमानदार कोशिश की जानी चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों में ऋषि सुनक टैक्स में कटौती करने के वादे को किसी परीकथा जैसा बता रहे हैं।

British prime minister contenders set to clash in second TV debate

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के बारे में कहा कि वे पूरी तरह से तरीके से ईमानदार नहीं थे। इस मुद्दे पर सभी कैंडिडेट ने काफी लंबा बयान दिया। 90 मिनट तक चले इस टीवी डिबेट के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए टॉम तुगेंडहाट को 36% वोट के साथ विजेता घोषित किया गया। उसके बाद दूसरे नंबर पर ऋषि सुनक को 24% वोट मिले।

Rishi Sunak: 'Politically naive' chancellor feeling the pressure as cost of  living triple whammy hits

Britain : पांचो कैंडिडेट रविवार को एक और टीवी डिबेट करने जा रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में अब तक भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। ब्रिटिश पीएम बनने के लिए दो चरण की वोटिंग हो चुकी है और सोमवार को तीसरे दौर का मतदान होना है। इस समय ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के पास बहुमत है जिसके कारण पार्टी के अंदर ही प्रधानमंत्री चुनने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें : ISRO जासूसी मामले में आरोपियों की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, वैज्ञानिक नंबी नारायण को फंसाने की रची थी साजिश

 428 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PV Sindhu ने जीता सिंगापुर ओपन 2022, सिंधु का इस साल का यह तीसरा खिताब

Sun Jul 17 , 2022
Spread the lovePV Sindhu : भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को महिला एकल फाइनल में चीन की Wang Zhi Yi पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर किया। 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को […]

You May Like