हर रोज आधे घंटे तक करें ‘राष्ट्र हित’ से जुड़े कंटेंट का प्रसारण, टीवी चैनलों को केंद्र सरकार का निर्देश

Spread the love

सरकार ने बुधवार को टीवी चैनलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कीं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ग्यारह साल बाद नई गाइडलाइंस जारी कीं। इसे कैबिनेट ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि यह बदलाव तीन चीजों को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें आसान मंजूरी, कारोबारी प्रक्रिया को आसान बनाना और सरलीकरण और तर्कसंगत बनाना शामिल है। नई गाइडलाइंस में हर ब्रॉडकास्टर को राष्ट्रहित या जनसेवा से जुड़े कार्यक्रमों का रोजाना प्रसारण करना अनिवार्य होगा।

सरकार ने दी हैं ये 8 थीम

इसके लिए सरकार की ओर से चैनलों को 8 थीम्स का विकल्प दिया गया है, जिनके आधार पर चैनलों को अपने कंटेंट का प्रसारण करना होगा। इन थीम्स में महिला सशक्तीकरण, कृषि एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा व साक्षरता का प्रसार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, साइंस और टेक्नॉलजी, समाज के कमजोर तबकों का कल्याण, राष्ट्रीय अखंडता, पर्यावरण और सांस्कृति संरक्षण शामिल हैं। हालांकि शुरूआत में सरकार की ओर से चैनलों को कंटेंट बनाने के लिए वक्त दिया जाएगा।

अपूर्व चंद्रा ने कहा कि मंत्रालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए चैनलों की निगरानी की जाएगी और अगर कोई भी चैनल नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।

30 मिनट के इस स्लॉट का समय अभी तय नहीं

चंद्रा ने बताया कि 30 मिनट के इस स्लॉट का समय तय करने के लिए जल्द ही चैनलों के साथ बातचीत की जाएगी। सरकार की ये नई गाइडलाइंस स्पोर्ट्स, वाइल्ड लाइफ और विदेशी चैनलों पर लागू नहीं होगी। इसके साथ ही किसी इवेंट के सीधे प्रसारण के लिए पहले से इजाजत लेने के नियम को खत्म कर दिया गया है। हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कार्यक्रमों का पूर्व रजिस्ट्रेशन जरूरी रहेगा।

देश को टेलीपोर्ट का हब बने का लक्ष्य

गाइडलाइंस के अनुसार एक से ज्यादा टेलीपोर्ट की सुविधा का इस्तेमाल कर किसी चैनल को अपलिंक किया जा सकता है। देश में मौजूदा नियम के तहत सिर्फ एक ही टेलीपोर्ट के जरिए चैनल को अपलिंक किया जा सकता है। चंद्रा ने बताया कि प्रसारण कंपनियों को भारतीय टेलीपोर्ट से विदेशी चैनलों को अपलिंक करने की अनुमति होगी, जिससे देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और भारत अन्य देशों के लिए टेलीपोर्ट हब बन जाएगा।

यह भी पढ़ें : Delhi MCD Election 2022 के लिए अरविंद केजरीवाल ने जारी की 10 गारंटियां, कहा- हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं

 260 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुनिया के सबसे लम्बे रिवर क्रूज का सफर होगा 4000 KM, वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 27 नदियां करेगा कवर

Fri Nov 11 , 2022
Spread the loveजलमार्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ (Varanasi-Dibrugarh cruise) जिले के बोगीबील तक क्रूज सेवा की शुरुआत अगले साल जनवरी से होगी। यह दुनिया का सबसे लंबा लग्‍जरी रिवर क्रूज होगा जो 50 दिनों में 4,000 किलोमीटर का सफर तय करेगा। क्रूज 10 […]

You May Like