BSP Rally: पीलीभीत में गरजी बसपा सुप्रीमो मायावती, जानें क्या बोलीं इण्डिया गठबंधन पर

Spread the love

BSP Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। इसी बीच आज सोमवार को पीलीभीत के बीसलपुर में चीनी मिल बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पहुंची। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जनकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र की सारी जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। यूपी में हमारी पार्टी ने इनके सबके हितों का ध्यान रखा है। किसानों के हित का ध्यान रखा। पीलीभीत शाहजहांपुर में काफ़ी संख्या में किसान हैं। भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आए दिन आंदोलित रहता है। उन्होंने कहा कि बसपा ने किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा है।

गारंटी भी काम में आने वाली नहीं- बसपा सुप्रीमो

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही भाजपा जातिवादी, संप्रदाय और पूंजीवादी सोच से दलित, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हुआ। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार इनकी जुमलेबाजी और नाटकबाजी नहीं चल रही है। अब गारंटी भी काम में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता की इस बात को समझ चुकी है कि इनकी पार्टी ने गरीबों, कमजोर तबकों, मध्यम वर्गों व अन्य मेहनतकश को अच्छे दिन के वायदे किए थे। हवा हवाई कागजी गारंटी भी दी है, लेकिन इन्होंने जमीनी स्तर पर एक चौथाई काम भी पूरा नहीं किया।

भाजपा सरकार में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी- मायावती

मायावती ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह ही भाजपा सरकार में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। देश में हर स्तर पर फैला भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। विरोधी दल साम, दाम दंड से केंद्र की सत्ता में आने की कोशिश में लगे हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है। खासकर मीडिया ओपिनियन पोल से भी सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में जुल्म ज्यादती भी बढ़ी है।

यह भी पढ़ें:- Sultanpur News: पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

 72 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Randeep Hooda: सरबजीत सिंह के कातिल की हत्या पर खुश हुए एक्टर रणदीप हुड्डा, जानिए हत्या की कहानी

Mon Apr 15 , 2024
Spread the loveRandeep Hooda: पाकिस्तान में मौत की सजा काट रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले अमीर सरफराज तांबा की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सरफराज को लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारी। उसको गंभीर हालत में अस्पताल […]

You May Like