Budget 2024: नए संसद में पेश होगा बजट 2024, जानिए इस बार बजट में क्या होगा खास ?

Spread the love

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1फरवरी यानी कल बजट 2024 पेश करेंगी। ये बजट देश की नई संसद में पेश होगी। बता दे कि आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सरकार ने अंतरिम बजट को लेकर तैयारियां पूरी भी कर ली हैं। बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी भी हाल में पूरी हो चुकी है।

यह बजट खास है क्योंकि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। दरअसल, नई सरकार के कार्यभार के संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि यह अंतरिम बजट कितने बजे पेश किया जाएगा और इसे कहां देख सकते हैं तो हम आपको अंतरिम बजट 2024 का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं।

बजट 2024 कब पेश होगा?

बता दे कि 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। ये बजट एक अंतरिम बजट होगा क्योंकि इस साल अप्रैल-मई (संभावित) के महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह बजट केवल एक ‘वोट ऑन अकाउंट’ की तरह होगा। अंतरिम बजट में नई सरकार के गठन तक राजस्व और व्यय के अनुमान को प्रस्तुत किया जाता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर कोई दिक्कत ना हो और इकोनॉमी पर भरोसा बना रहे।

कितने बजे पेश किया जाएगा अंतरिम बजट?

मिली जानकारी के अनुसार, बजट पेश करने से पहले पूरी आधिकारिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इसके तरह सबसे पहले वित्त मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी। सभी अधिकारियों से मिलने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद बजट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद 11 बजे से ससंद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा।

आज से शुरू हुआ संसद का बजट सत्र

गौरतलब है कि आज बुधवार 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। संसद का यह बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा। आज बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा जिसमें वह संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। इसके बाद कल सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी। बजट सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में जानकारी दी है कि निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए भी बजट पेश करेंगी जहां पर राष्ट्रपति शासन है।

यह भी पढ़ें-http://Beauty Tips: काले रंग से पाना चाहते है छुट्टी, तो आजमाएं बस बेसन और दही का नुस्खा

 127 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fighter Collection Day 6 : देश ही नहीं विदेशों में भी झंडे गाड़ रहे ऋतिक, छठे दिन ‘फाइटर’ की कमाई में आई गिरावट

Wed Jan 31 , 2024
Spread the loveFighter Collection Day 6 : आज कल जो भी फिल्म आती है। वो अपना दमदार परफॉरमेंस देती है। बता दे की ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद की फाइटर को रिलीज हुए 6 […]

You May Like