Budget Session 2023 : पीएम मोदी बोले- भारत के ‘बजट’ पर पूरी दुनिया की नजर, लोगों की उम्मीदें होंगी पूरी

Spread the love

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट सत्र में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बजट सत्र 2023 में शामिल होने से पहले कहा कि आज बजट सत्र का प्रारंभ हो रहा है. इस पहले दिन ही अर्थ जगत में ऐसी आवाज जो सर्वमान्‍य होती है, वैसी आवाज चारों तरफ से सकारात्मक संदेश लेकर आ रही है। वो उम्‍मीद की किरण लेकर आ रही है, नई आशाएं लेकर आ रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्‍ट्रपति जी पहली बार संयुक्‍त सदन को संबोधित करने जा रही है. राष्‍ट्रपति का अभिभाषण भारत का गौरव है, संसदीय परंपरा का गौरव है. उन्‍होंने कहा कि भारत के बजट पर सारे विश्व की नज़रें हैं और ये समूची दुनिया की अर्थव्यवस्था को रोशनी देगा।

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के लिए आज अहम अवसर है. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति की आज पहली संयुक्त सदन को वो संबोधित करेंगी. आज नारी सम्मान का भी अवसर है. दूर सुदूर जंगलों जीवन बसर करने वाले हमारे देश के महान आदिवासियों के सम्मान का समय है. ये न केवल सांसदों, बल्कि आज पूरे देश के लिए गौरव का पल है कि भारत के राष्ट्रपति जी का आज पहला संबोधन हो रहा है. ये परंपरा रही है कि जब कोई नया सदस्‍य पहली बार भाषण देता है, तो सभी उसका उत्‍साह बढ़ाते हैं, आज भी ऐसा ही देखने को मिले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) भी महिला हैं. वह कल बजट लेकर आ रही हैं. इस बजट पर ना केवल भारत, बल्कि विश्व का भी ध्यान है. यह बजट डांवाडोल होती दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी प्रकाश देगा. मुझे उम्मीद है निर्मला जी हर उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. हमारा एक ही विचार है, सबसे पहले देश होता है, सबसे पहले देशवासी.  बजट सत्र में तकरार भी रहेगी और तक़रीर भी होगी. सदन में हर मुद्दे पर बहुत अच्छी  चर्चा करेगा. सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ इस सत्र में हिस्सा लेंगे. यह सत्र हम सभी के लिये महत्वपूर्ण होगा।

यह भी पढ़ें : History of January 31st : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 293 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Roadways बसों का सफर हुआ महंगा, ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाने की मांग को भी मिली अनुमति

Tue Jan 31 , 2023
Spread the loveउत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल राज्य परिवहन विभाग ने सरकारी बसों के सफर को मंहगा कर दिया है. राज्य परिवहन प्राधिकरण ने परिवहन निगम के किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद यूपी रोडवेज […]

You May Like