Budhwa Mangal 2023 : कब है ज्येष्ठ मास बड़ा मंगल, इस दिन क्‍यों होती है बूढ़े हनुमानजी की पूजा

Spread the love

हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमानजी की आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। मान्यता है मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी की पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा पाठ करने से वे प्रसन्न होते हैं। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाला प्रत्येक मंगल बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहलाता है।

Image

ज्येष्ठ माह का पहला बुढ़वा मंगल इस बार 9 मई 2023 को है। बता दें कि ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति पर उनकी कृपा जल्दी होती है। आइए जानते हैं बुढ़वा मंगल से जुड़ी खास बातें।

Image

बुढ़वा मंगल का इतिहास

बुढ़वा मंगल का इतिहास महाभारत और रामायण से जुड़ा हुआ है। बुढ़वा मंगल को लेकर मान्यता है कि एक बार भीम को अपनी शक्तियों पर बहुत घमंड हो गया था। तभी वहां हनुमानजी बूढ़े वानर का रूप लेकर आ गए और भीम को सबक सिखाया उन्होंने भीम को परास्त कर दिया। तभी से इस दिन को बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है।

रामायण काल से बुढ़वा मंगल का क्या है इतिहास

बुढ़वा मंगल को लेकर रामायण काल से जुड़ी भी एक कहानी है। जिसके अनुसार, जब हनुमानजी माता सीता को खोजते हुए जब लंका पहुंचे तो वहां रावण ने उन्हें वानर बोलकर उनका मजाक उड़ाया। तब हनुमान जी ने लंका को अपनी पूंछ से जला दिया और रावण का घमंड चकनाचूर कर दिया।

बुढ़वा मंगल के दिन जरूर करें ये काम

बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इसके अलावा बजरंग बाण का पाठ करना और सुंदरकांड का पाठ करने से भक्तों को हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

यह भी पढ़ें : आलाकमान की चेतावनी के बाद भी अनशन पर Sachin Pilot, मंच के पीछे सिर्फ गांधी जी की फोटो

 1,656 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cow Urine : गाय के बजाय भैंस का मूत्र है ज्यादा प्रभावी, गोमूत्र में होता है खतरनाक बैक्टीरिया! इंसानों के लिए ठीक नहीं... IVRI रिसर्च में हुआ खुलासा

Tue Apr 11 , 2023
Spread the loveगोमूत्र को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं. एक बड़ा वर्ग गोमूत्र पीने को स्वास्थ्य और अन्य चीजों के लिए काफी लाभकारी बताता है. अब एक रिसर्च में दावा किया गया है कि असल में गोमूत्र में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाते हैं. ऐसे में इंसानों को गोमूत्र […]

You May Like