गंदे नाले में बहने लगा नोटों का बंडल, Video Viral

Spread the love

Video Viral: बिहार के सासाराम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां मुरादाबाद नहर में पानी के साथ-साथ नोट बहते देखे गए, जिसके बाद उस नोट को लूटने के लिए लोग नहर में कूद गए, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई।

सासाराम में गंदे नाले से नोट लूटने की होड़ देख दंग रह गए लोग, वीडियो वायरल | Bihar News People were stunned to see competition of looting notes from dirty drain in

बता दें कि, कपड़े में बंधे नोटों के बंडल नहर में फेंके मिले थे। इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो लोगों में रुपये लूटने की होड़ मच गई। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दर्जनों लोगों ने नहर पर जाकर 10-10 रुपये के नोटों की गठरी बटोर ली, लोग दोनों हाथों में पैसे लेकर भाग रहे थे, जो पैसा मिल रहा था ले जा रहे थे। हालांकि ये रुपये असली हैं या नकली, फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर पा रही है, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सासाराम में गंदे नाले से नोट लूटने की होड़ देख दंग रह गए लोग, वीडियो वायरल | Bihar News People were stunned to see competition of looting notes from dirty drain in

इस पूरे घटना के बारे में गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि, ”कपड़े में बंधी नोटों की गड्डी 10 रुपए की थी। रुपये देखकर लग रहा था कि काफी देर से नहर में पड़ा हुआ था। बड़ी संख्या में लोग इसे लूट चुके हैं, कुछ लोग नहर में नहा रहे थे, तभी उन्होंने नोटों को बहते हुए देखा, नोटों की संख्या देखकर कुछ लोगों ने आगे जाकर देखा कि कुराइच पुल के नीचे पानी में ऐसे कई बंडल फेंके गए हैं। पुल के नीचे नोटों की गड्डियां फेंके जाने की खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग पुल पर जमा हो गए और यह देख दर्जनों लोग नहर में कूद गए। इसके साथ ही लोग दोनों हाथों से नोट बटोरने लगे। बता दें कि पैसे के लिए लोग गंदी नहर में कूद गए थे, जिसके बाद लोगों में गजब का लालच देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: Delhi Police ने Brij Bhushan के खिलाफ मामला किया दर्ज, छेड़छाड़ की तारीख किसी को याद नहीं

 335 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह की लाहौर में गोली मारकर हत्या, भारत में था मोस्ट वांटेड

Sat May 6 , 2023
Spread the loveलाहौर: भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार उर्फ मलिक सरदार सिंह को आज सुबह पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है। वह जौहर कस्बे स्थित सनफ्लावर सोसाइटी में सुबह करीब 6 बजे […]

You May Like