Shantanu Thakur : केंद्रीय मंत्री Shantanu Thakur का दावा, पूरे देश में लागू होने जा रहा CAA

Spread the love

Shantanu Thakur : नागरिक संशोधन अधिनियम यानी CAA को लेकर चल रहे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने दावा किया है कि देश में अगले एक सप्ताह में संशोधित नागरिकता कानून लागू हो जाएगा। जो सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होगा।

दरअसल, केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक जनसभा में भाषण दे रहे थे जब उन्होंने मंच से ही इस बात की गारंटी देते हुए कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित पड़ोसी तीन देशों के छह समुदायों को फास्ट ट्रैक नागरिकता प्रदान करना है। सीएए कानून को मंजूरी तो दे दी गई थी लेकिन इसे लागू करने के नियमों को अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया था। वही इस पर भाजपा नेता शांतनु ठाकुर के अनुसार, यह अगले एक सप्ताह में अधिसूचित हो सकता है।

बंगाल के बनगांव से बीजेपी के लोकसभा सांसद शांतनु ठाकुर ने अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात भी दोहराई और कहा कि अमित शाह ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सीएए लागू करेगी और कोई भी इसे रोक नहीं सकता है। उनकी यह टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गयी थी। जो नागरिक संशोधन अधिनियम का विरोध करती रही हैं। अब देखना ये है कि केन्द्री य मंत्री शांतनु ठाकुर के कहे अनुसार, क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एक हफ्ते के अन्दर सीएए लागू करेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें:- http://Madhya Pradesh: डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 350 मीटर लंबा फोरलेन निर्माण कार्य शुरू…

 105 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nitish Kumar: पाला पलटने में नीतीश कुमार ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए CM बनने की कहानी

Mon Jan 29 , 2024
Spread the loveNitish Kumar:  बिहार में कई दिनों के सियासी हंगामे के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है। इसके साथ ही नीतीश कुमार 9वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके है। रविवार को पटना के राजभवन में सीएम के अलावा डिप्टी सीएम और मंत्रियों को ओहदे और राजदारी […]

You May Like