Arvind Kejriwal Arrested: अगर केजरीवाल ने सीएम पद से नहीं दिया इस्तीफा तो फिर लागू हो सकता है…

Spread the love

Arvind Kejriwal Arrested: शराब घोटाला मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार यानी आज सुनवाई होगी। इसके साथ ही इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं।

जैसे- क्या गिरफ्तारी के बाद अब केजरीवाल इस्तीफा देंगे? केजरीवाल को राहत मिलेगी या जेल जाने पर भी वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे? अगर ऐसा होता है तो उनके लिए सरकार चला पाना आसान होगा? वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग सकता है? तो आइए इसी क्रम में जानते है कि अब दिल्ली कैसे चलेगी?

क्या केजरीवाल इस्तीफा देंगे?

बता दे कि कानून के अनुसार, दोषी ठहराए जाने तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य नहीं हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951, अयोग्यता प्रावधानों की रूपरेखा देता है, लेकिन पद से हटाने के लिए दोषसिद्धि आवश्यक है। यानी यह साबित करना होगा कि वो दोषी हैं।

एलजी की भूमिका के संबंध में, केजरीवाल को सीएम बने रहने के लिए जेल से राहत की आवश्यकता होगी, या एलजी दिल्ली के शासन से को लेकर अनुच्छेद 239 एए के तहत सरकार को निलंबित करने के लिए राष्ट्रपति को शामिल कर सकते हैं।

उपराज्यपाल अनुच्छेद 239एबी के तहत राष्ट्रपति शासन के लिए ‘संवैधानिक मशीनरी की विफलता’ को उचित ठहरा सकते हैं, जिससे संभावित रूप से केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ सकता है और दिल्ली पर केंद्र सरकार के नियंत्रण का निर्देश दिया जा सकता है।

जेल में रहकर सरकार चला पाना कितना मुश्किल?

गौरतलब है कि एक मौजूदा सीएम के लिए इस्तीफा एक नैतिक विकल्प हो सकता है। इसके अतिरिक्त, एक मुख्यमंत्री कुछ अनुमतियों के साथ जेल से शासन कर सकता है, जैसे कैबिनेट बैठकें आयोजित करना, जेल मैनुअल के अनुसार और अदालत की मंजूरी के साथ फाइलों पर हस्ताक्षर करना।

हालांकि जेल में रहते हुए सरकार चलाना आसान नहीं होगा। व्यवहारिक तौर पर देखें तो इसमें कई मुश्किल होंगी। वो वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग ले सकते हैं, लेकिन इसमें एक अहम भूमिका जेल प्रशासन की होगी। ऐसी मीटिंग के लिए उन्हें जेल प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। अगर प्रशासन अनुमति नहीं देता है तो ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।

क्या लागू होगा राष्ट्रपति शासन?

कानून के अनुसार, अगर कोई सरकारी अधिकारी जेल जाता है तो उसे निलंबित करने का नियम है, लेकिन राजनेताओं के लिए ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इस तरह अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Arvind Kejriwal: ED ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, AAP बोली- सीएम थे, हैं और रहेंगे

 93 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश का साथ छोड़ने पर क्या कांग्रेस देगी पल्लवी पटेल का साथ?

Fri Mar 22 , 2024
Spread the loveLok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तरीकों का ऐलान हो चुका है। इसी क्रम में राजनीति पार्टियों में उठा पटक शुरु हो गया है। दरअसल, पल्लवी की पार्टी अपना दल कमेरावादी समाजवादी पार्टी से अलग हो गई है। इसी बीच पल्लवी पटेल ने अब गेंद कांग्रेस […]

You May Like