Canada के हिन्दू मंदिर में फिर तोड़फोड़ : आरोपियों ने दीवार पर लिखे भारत-मोदी विरोधी नारे, 9 महीने में यहां ऐसी 5वीं घटना

Spread the love

कनाडा में हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ओंटेरियो प्रांत में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में मंगलवार रात को तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इस संबंध में मंदिर के प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई है। मंदिर की दीवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं और खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं।

कनाडा की पुलिस ने आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है (CCTV Grab)

विंडसर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘नफरत से प्रेरित इस घटना’ की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में दो संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

मंदिर की दीवार पर लिखा भारत विरोध नारे

विंडसर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि 5 अप्रैल को सूचना के बाद नॉर्थवे एवेन्यू के 1700 ब्लॉक में एक हिंदू मंदिर में भेजा गया था। अधिकारियों ने मौके पर देखा कि इमारत की बाहरी दीवार पर काले रंग में हिंदू-विरोधी और भारत-विरोधी तस्वीरें लगी हुई थीं।

आरोपियों ने स्प्रे पेंट से मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे।

जांच में पुलिस अधिकारियों को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें दो संदिग्ध रात 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) के बाद दिखाई दे रहे हैं। विंडसर पुलिस ने बताया कि वीडियो में एक संदिग्ध इमारत की दीवार पर तोड़-फोड़ करता दिख रहा है, जबकि दूसरा शख्स भी खड़ा दिख रहा है।

वीडियो में दिखे दो संदिग्ध, तलाश जारी

वीडियो में दिख रहा है कि एक संदिग्ध ने काले रंग का स्वेटर, काली पैंट और काले-सफेद जूते पहने हैं। जबकि दूसरे संदिग्ध ने काली पैंट, एक स्वेटशर्ट और काले जूते पहने थे।

विंडसर पुलिस संदिग्धों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगार रही है। साथ ही मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि अब किसी भी संदिग्ध को दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : Akanksha Dubey मौत मामले में समर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, कई लोग कर रहे थे आकांक्षा का शोषण

 211 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MMS लीक विवाद पर Bhojpuri एक्ट्रेस Akshara Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहा-गैंग चाहती है कि मैं आकांक्षा दुबे बन जाऊं

Thu Apr 6 , 2023
Spread the loveभोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्षरा अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी के चलते चर्चा में रहती हैं। इन दिनों अक्षरा एक बार फिर से एमएमएस वायरल को लेकर सुर्खियों में आई हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे […]

You May Like