Sonali Phogat मर्डर केस में CBI ने दायर की चार्जशीट, PA सहित दो लोगों पर जबरन ड्रग्स देने का आरोप

Spread the love

सीबीआई (CBI) ने सोनाली फोगाट मर्डर केस में चार्जशीट दायर कर दी है. गोवा के कर्लिज बार में संदिग्ध हालात में सोनाली की मौत हुई थी. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगा है. सोनाली के कत्ल के आरोप में दोनों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था. अब सीबीआई ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. यह जानकारी सीबीआई के सूत्रों ने दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मापुसा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC) के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया है।

अपराध स्थल को फिर से रिक्रिएट किया

केस को पहले गोवा पुलिस ने तफ्तीश की थी। उसके बाद मामले को सीबीआई को सौंपी गई थी। सोमवार को गोवा की कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई। सीबीआई ने मामले में गिरफ्तार किए गए सांगवान और सुखविंदर सिंह से कोलवाले जेल में पूछताछ की थी। सीबीआई ने गोवा पुलिस के दस्तावेजों की भी जांच की है, जो 500 से अधिक पन्नों का है। इसमें गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। सीबीआई ने अपराध स्थल कर्लीज को भी फिर से रिक्रिएट किया, जहां फोगाट को कथित तौर पर ड्रग्स दिया गया था।

सोनाली फोगाट की गोवा में हुई थी मौत  

सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस और सीबीआई दोनों ने गोवा से लेकर हरियाणा में हिसार, रोहतक और गुरुग्राम तक तफ्तीश की थी। सोनाली की बहन और परिजनों ने सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया था। 22-23 अगस्त की रात को सोनाली फोगाट की मौत हुई थी।

बेटी ने पीएम मोदी को लिखी थी चिट्ठी

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अनुरोध और खाप महापंचायत की मांग के बाद गोवा सरकार ने फोगाट हत्या मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी। यशोधरा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी।

यह भी पढ़ें : Gorakhpur BRD में गर्भवती की मौत मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमएस को किया निलंबित

 520 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या है बैंगनी टमाटर की कहानी? 2023 तक बाजार में बिकने लगेगा गुणों से भरपूर बैंगनी टमाटर

Tue Nov 22 , 2022
Spread the love आज तक हरे और लाल रंग के टमाटर ही देखे होंगे, जिनका इस्तेमाल करने से खाने का स्वाद और रंगत कई गुना तक बढ़ जाती है। लेकिन बीते कुछ सालों में खेती में विभिन्न प्रकार के प्रयोग किए जा रहे हैं, जिसके चलते अलग-अलग प्रकार की सब्जी […]

You May Like