CBI कर रही मनीष सिसोदिया से पूछताछ, AAP ने बनाया इवेंट, सड़कों पर उमड़े कार्यकर्ता, लागू हुई धारा-144

Spread the love

दिल्ली शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। कानून और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में धारा 144 लागू की है।

Image

बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलकर राजघाट पहुंचे। यहां उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। सिसोदिया से पूछताछ के बाद आप नेताओं का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुद सिसोदिया ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल में रहना होगा।

Image

सिसोदिया के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई के जांच अधिकारी मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान, डॉक्यूमेंट्री, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल एविडेंस अपने साथ रखेगी. ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनको ये सबूत दिखा कर उनसे पूछताछ कर सकें।

CBI की पूछताछ से पहले सड़कों पर हजारों कार्यकर्ता

उनकी गिरफ्तारी के विरोध में हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘यह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं है. हम दिल्ली के 18 लाख परिवारों के चहेते, दिल्ली के लिए योद्धा, मनीष सिसोदिया को विदा करने आए हैं. तथ्य नहीं देख रहे, सुबूत नहीं देख रहे. हो सकता है कुछ महीने उनको जेल में रहना पड़े, पर आखिरकार सच जरूर सामने आएगा।’

Image

सिसोदिया ने क्या ट्वीट किया था?

मनीष सिसोदिया ने घर से निकलने से पहले ट्वीट कर कहा कि आज फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।

Image

चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

बता दें कि मामले में दायर चार्जशीट में सिसोदिया को आरोपी नहीं बनाया गया है। गिरफ्तार व्यवसायी विजय नायर और अभिषेक चार्जशीट में नामजद सात आरोपियों में शामिल हैं। इस मामले में पिछले साल अगस्त में सीबीआई ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली थी। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि जांचकर्ताओं को उनके लॉकर में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Killing : माफिया अतीक अहमद ने साबरमती जेल में रची थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश?

 303 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nepal : प्रचंड की सरकार पर छाया संकट, उप-प्रधानमंत्री समेत चार मंत्रियों का इस्तीफा

Sun Feb 26 , 2023
Spread the loveराष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RPP) के अध्यक्ष और उप प्रधानमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री राजेंद्र लिंगडेन समेत पार्टी के चार मंत्रियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘‘प्रचंड’’ को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौडेल की उम्मीदवारी का समर्थन करने के […]

You May Like