सिसोदिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं है CBI, हिरासत में संजय सिंह को हाथ में लगी चोट

Spread the love

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, संजय सिंह और अन्य नेता-कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी पॉलिसी में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, आप नेताओं का दावा है कि सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुलाया गया है.

दिल्ली में शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार मुश्किलों में घिरी है. सोमवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए तलब किया. यहां उनसे जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. इससे पहले सिसोदिया AAP के दफ्तर गए, उसके बाद पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. ये सभी लोग सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि निषेधाज्ञा के कथित उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया है. Sanjay Singh said on Manish Sisodia in CBI ED raid case Kejriwal is not  going to stop 2024 elections BJP vs AAP | Lucknow: मनीष सिसोदिया पर CBI, ED  रेड मामले में

सीबीआई ने सिसोदिया से पूछे ये सवाल

सूत्रों का कहना है कि अब तक की पूछताछ में ज्यादातर सवालों पर मनीष सिसोदिया के जवाबों से जांच टीम संतुष्ट नहीं है. सिसोदिया के सामने दस्तावेजी सबूत पेश किए गए. सिसोदिया से विजय नायर के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछा गया. उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या विजय नायर, सिसोदिया के तीन अन्य कथित करीबी सहयोगियों के साथ आबकारी नीति के ड्राफ्टिंग में शामिल थे. सिसोदिया से आबकारी नीति के कारण सरकारी खजाने को हुए कथित नुकसान के बारे में भी पूछा गया. सिसोदिया से आबकारी नीति के निर्माण में शराब कंपनी के मालिकों की कथित संलिप्तता के बारे में भी पूछा गया है।

 320 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा दिग्गजों के नागपुर में लगा झटका, पंचायत समिति के चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

Mon Oct 17 , 2022
Spread the loveनागपुर में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को चुनाव कराए गए थे। इसमें भाजपा को एक भी अध्यक्ष पद नहीं मिला है। वहीं कांग्रेस ने बाजी मार ली है। महाराष्ट्र में भाजपा और शिंदे गुट की सरकार बनने के बाद बीएमसी चुनाव की […]

You May Like