Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस

Spread the love

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीबीआई ने अखिलेश यादव को नोटिस भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार यानी 29 फरवरी को अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनको यह नोटिस अवैध खनन मामले में भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा।

21 फरवरी को जारी किया गया था नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि 21 फरवरी को ये नोटिस सीबीआई की ओर से जारी किया गया था। उन्हें बतौर गवाह सीबीआई दफ्तर में कल यानी 29 फरवरी को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, यह अवैध खनन घोटाले का 2016 का मामला है। हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच चल रही है। 2016 से घोटाले की जांच चल रही है। यह हमीरपुर का मामला है। तब अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और खनन मंत्री थे।

2012 से 2016 के बीच का है मामला

बता दे कि अखिलेश को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई की उस एफआईआर के संबंध में तलब किया गया है, जो हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित है। जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य सहित कई लोक सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया। एफआईआर में कहा गया है कि आपराधिक साजिश में सरकारी कर्मचारियों ने निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से नए पट्टे और नवीकरण पट्टे दिए। लोगों को अवैध रूप से छोटे खनिजों का उत्खनन करने की अनुमति दी गई। साथ ही लघु खनिजों की चोरी करने और धन उगाही करने की अनुमति दी गई।

यह भी पढ़ें:- Madhya Pradesh: बेक़सूर दलित युवक को दरोगा ने बांधकर मारा, जानें क्या है मामला?

 124 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Strange Wedding Traditions: भारत के कई राज्यों में अजीबो-गरीब शादियां, कहीं मामा-भांजी तो कहीं शादी से पहले पेरेंट्स...

Wed Feb 28 , 2024
Spread the loveStrange Wedding Traditions: भारत बहुल्य रीति-रिवाज़, संस्कृति, धर्म और जातियों का देश है। हमारा देश परंपराओं और अलग-अलग संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। जितने राज्य उतने तरीके के भोजन और उतने तरीके के रिवाज, यहां तक की छोटे-छोटे समुदाय के भी अपने अलग रीति […]

You May Like