ओडिशा रेल हादसे को लेकर CBI ने दर्ज की FIR, घटनास्थल का किया दौरा

Spread the love

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में रेल दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब इस हादसे की जांच CBI ने अपने हाथ में ले ली है। मंगलवार (6 जून) को CBI ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। CBI अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने बालासोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है। इस रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं।

Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जांच मंगलवार से होगी शुरू  जीआरपी ने दर्ज कराई एफआईआर - Odisha Train Accident: CBI investigation of  Odisha train accident will start from ...

अधिकारी ने कहा कि CBI ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और केंद्र सरकार के आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है। ये हादसा 2 जून को ओडिशा में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ था।

CBI ने शुरु की जांच

CBI टीम ने मंगलवार को सिग्नल रूम और रेल पटरियों का निरीक्षण किया। साथ ही बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारियों से पूछताछ भी की। CBI अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी सिग्नल रूप के कर्मचारियों से बात की और उपकरणों के उपयोग और उनके काम करने के तरीकों की जानकारी ली।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

CBI ने हादसे की आपराधिक एंगल से जांच करेगी क्योंकि रेलवे ने इस हादसे के पीछे तोड़फोड़ या बाहरी हस्तक्षेप की आशंका जताई है। इस हादसे के बाद तीन जून को ओडिशा पुलिस ने बालासोर राजकीय रेलवे पुलिस थाने में केस दर्ज किया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण ये हादसा हुआ है।

बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

गौरतलब है कि ये भीषण दुर्घटना दो जून की शाम को लगभग सात बजे ओडिशा के बालासोर जिले में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुई थी। तब चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए थे। उसी वक्त वहां से बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी गुजर रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा से भी टकरा गए थे।

यह भी पढ़ें : Adipurush के मेकर्स का बड़ा फैसला, बजरंगबली के लिए हर सिनेमाघर में रिजर्व होगी एक सीट

 421 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of June 7 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Wed Jun 7 , 2023
Spread the loveHistory of June 7: 7 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – 1413 – नेपल्स के राजा लैडिसलाव ने रोम पर कब्जा किया। 1539 – बक्सर के पास चौसा की लड़ाई में अफ़गान शेरशाह सूरी ने मुग़ल बादशाह हुमायूँ को हराया। 1557 – इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा […]

You May Like