Women Reservation Bill पर BJP कार्यालय में जश्न, PM Modi ने महिलाओं से लिया आशीर्वाद

Spread the love

Lucknow Desk: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद आज शुक्रवार (22 सितंबर) को पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थिति भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया और धन्यवाद दिया। भाजपा दफ्तर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने महिला कार्यकर्ताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।  इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं आज देश की हर माता-बहन और बेटी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल और परसों 20 और 21 सितंबर को हम सबने एक नया इतिहास बनते देखा है। हम सबका सौभाग्य है कि ये अवसर हमें मिला है। आने वाली हर पीढ़ी तक इस दिवस की और इस निर्णय की चर्चा होगी।’

इस पल का हम सबको लंबे समय से इंतजार था- नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, “ये हम सबके लिए बहुत ऐतिहासिक घड़ी है। इस क्षण के हम सब चश्मदीद गवाह बने हैं, ये हमारा सौभाग्य है। इस पल का हम सबको लंबे समय से इंतजार था। दूरदृष्टि, अटूट निश्चय और पक्के इरादे के साथ ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ को प्रधानमंत्री मोदी ने समय पर पारित कराया है। इसके लिए हम उनका अभिनंदन करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक नहीं, बल्कि अनेकों कदम उठाए हैं। इसके साथ-साथ देश में लंबे समय से लंबित समस्याओं का निराकरण भी प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक तरीके से किया है।” नड्डा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 12 करोड़ बहनों को इज्जत घर (शौचालय) दिए गए। जिसके लिए UNICEF ने भी पीएम को गेम चेंजर कहा था।

बता दे कि सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर मौजूद हैं। वे गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर बिल के पास होने का जश्न मना रही हैं।

संसद के विशेष सत्र में पास हुआ बिल

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया था। 20 सितंबर को लोकसभा में 7 घंटे की चर्चा के बाद यह बिल पास हो गया। इसके पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े। 21 सितंबर को बिल राज्यसभा में पेश हुआ। सदन में मौजूद सभी 214 सांसदों ने बिल का समर्थन किया और बिल पास हो गया।

अब ये बिल विधानसभाओं में भेजा जाएगा। 50% विधानसभाओं से पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनके हस्ताक्षर से यह कानून बन जाएगा।

एक दिन पहले ही खत्म हुआ विशेष सत्र

22 सितंबर को खत्म होने वाल ये विशेष सत्र 21 सितंबर को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पास होते ही खत्म हो गया। बिल के पास होने पर PM मोदी ने कहा- इस विधेयक के प्रति देश के सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच होना, ये हमारे देश की नारी शक्तिक को एक नई ऊर्जा देने वाली है। विशेष सत्र के आखिरी और चौथे दिन महिला सांसदों ने पीएम मोदी के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

यह भी पढ़ें:http://Lucknow News : दयाल रेजीडेंसी में BBD कॉलेज की छात्रा की हत्या, देर रात घर में चली थी शराब पार्टी

 172 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal : जानें आज का राशिफल , कन्या राशि के जातकों को मिल रहा खूब लाभ

Sat Sep 23 , 2023
Spread the loveAaj Ka Rashifal : राशिफल के माध्यम से आप अपने आज और कल का पता लगा सकते है। राशिफल 23 सितंबर की बात करें, तो आज ग्रह गोचर का आकलन करने से मालूम होता है कि चंद्रमा आज दिन रात गुरु की राशि धनु में संचार करेंगे। ऐसे […]

You May Like